पटना: गुरुवार को महाशिवरात्रि है. इसके लिए राजधानी पटना के शिवालय सजधज कर तैयार हैं. मंदिरों में सफाई व अन्य तैयारियां पूरी हो गईं हैं. उन्हें रंगीन रोशनी से सजाया गया है.
यह भी पढ़ें- हम देते हैं नेपाल को तेल, फिर भी वहां सस्ता, यहां महंगा क्यों? समझिए
गुरुवार सुबह से श्रद्धालु बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. मंदिरों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. महाशिवरात्रि के दिन लोग सड़कों पर जुलूस निकालते हैं. इसलिए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
महाशिवरात्रि को लेकर पटना में कई मंदिरों से महादेव की भव्य बारात भी निकाली जाती है. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी पहले से बना ली गई है. शिवरात्रि को लेकर शहर के शिव मंदिरों में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जाता है.
हो रहा शिव और हरि का मिलन
बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर के पुजारी मधुसूदन तिवारी ने बताया कि इस बार गुरुवार के दिन महाशिवरात्रि का अनुष्ठान हो रहा है. गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की पूजा होती है. इसलिए शिव और हरि का मिलन एक साथ हो रहा है. यह काफी अच्छा संयोग है. मंदिर में पूजा करने पहुंचीं रेखा देवी ने बताया कि शिवरात्रि महापर्व अपने आप में खास है. हमलोग भगवान भोले भंडारी की पूजा बड़ी श्रद्धा पूर्वक करते हैं.