पटना: बिहार में चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट भी जारी कर दिया है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है. ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने जिले के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है.
पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार
स्कूलों की छुट्टी का बदला समय: पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया है और निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी विद्यालयों ( प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित ) में 11:45 बजे के बाद कक्षाओं का संचालन नहीं होगा और किसी प्रकार की कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. पटना डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
"ऐसे में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी विद्यालयों में 11:45 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाते हैं. इस निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर निर्धारित करें. यह आदेश 15 अप्रैल से लागू होगा."- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम
बिहार में हीटवेव का अलर्ट: बताते चलें कि सभी विद्यालय अब मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे और इसके तहत सुबह 6:30 बजे से 11:45 बजे के बीच ही विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन होगा. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक हीटवेव चलने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा यह भी पूर्वानुमान दिया है कि इस बार अप्रैल के महीने में हीट वेव के दिन अधिक रहेंगे. वर्तमान में प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है.