पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में लगातार दर्शकों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. उद्यान में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन के साथ ही दर्शकों का प्रवेश कराया जा रहा है. साथ ही जानवरों से दर्शक दूरी बनाए रखें, इसको लेकर भी उद्यान प्रशासन सतर्कता बरतती नजर आती है.
लॉकडाउन में बंद था जू
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान संजय गांधी जैविक उद्यान महीनों बंद रहा था. अब उसे खोला गया तो अब दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं, उद्यान के खोले जाने के बाद जू में काम कर रहे लोगों को एक बार फिर से रोजगार मुहैया होना शुरू हो गया है.
लॉकडाउन के बाद पहली बार आए जू घूमने
वहीं, उद्यान में घूमने आए गया के शाहनवाज का कहना है कि पहली बार पटना जू आया हूं. यहां बहुत सारे जानवर हैं. हमें जू में घूमने में बहुत मजा आया है. हम लॉकडाउन के बाद पार्क घूमने आए हुए हैं. वहीं, गया से ही आई नाजिया का भी कहना है कि यहां सबसे अच्छा हमें शेर देखने में लगा है. साथ ही घड़ियाल और सांप घर भी अच्छा लगा है. दर्शकों का कहना था कि पटना जू घूमने की एक अच्छी जगह है.