ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का पालन कर पटना जू में दिया जा रहा पर्यटकों को प्रवेश - Tourists seen again in Sanjay Gandhi Park

लॉकडाउन के बाद खुले संजय गांधी जैविक उद्यान एक बार फिर से पर्यटकों के आने के बाद गुलजार होता दिख रहा है. एक तरफ जहां पर्यटकों के बाद जू में काम कर रहे लोगों को रोजगार मिल रहा है. तो वहीं, दूसरी ओर पर्यटक भी तरोताजा हो रहे हैं.

पटना जू
जू घूमते लोग
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 8:33 AM IST

पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में लगातार दर्शकों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. उद्यान में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन के साथ ही दर्शकों का प्रवेश कराया जा रहा है. साथ ही जानवरों से दर्शक दूरी बनाए रखें, इसको लेकर भी उद्यान प्रशासन सतर्कता बरतती नजर आती है.

लॉकडाउन में बंद था जू
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान संजय गांधी जैविक उद्यान महीनों बंद रहा था. अब उसे खोला गया तो अब दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं, उद्यान के खोले जाने के बाद जू में काम कर रहे लोगों को एक बार फिर से रोजगार मुहैया होना शुरू हो गया है.

देखें रिपोर्ट

लॉकडाउन के बाद पहली बार आए जू घूमने
वहीं, उद्यान में घूमने आए गया के शाहनवाज का कहना है कि पहली बार पटना जू आया हूं. यहां बहुत सारे जानवर हैं. हमें जू में घूमने में बहुत मजा आया है. हम लॉकडाउन के बाद पार्क घूमने आए हुए हैं. वहीं, गया से ही आई नाजिया का भी कहना है कि यहां सबसे अच्छा हमें शेर देखने में लगा है. साथ ही घड़ियाल और सांप घर भी अच्छा लगा है. दर्शकों का कहना था कि पटना जू घूमने की एक अच्छी जगह है.

पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में लगातार दर्शकों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. उद्यान में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का पालन के साथ ही दर्शकों का प्रवेश कराया जा रहा है. साथ ही जानवरों से दर्शक दूरी बनाए रखें, इसको लेकर भी उद्यान प्रशासन सतर्कता बरतती नजर आती है.

लॉकडाउन में बंद था जू
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान संजय गांधी जैविक उद्यान महीनों बंद रहा था. अब उसे खोला गया तो अब दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी है. वहीं, उद्यान के खोले जाने के बाद जू में काम कर रहे लोगों को एक बार फिर से रोजगार मुहैया होना शुरू हो गया है.

देखें रिपोर्ट

लॉकडाउन के बाद पहली बार आए जू घूमने
वहीं, उद्यान में घूमने आए गया के शाहनवाज का कहना है कि पहली बार पटना जू आया हूं. यहां बहुत सारे जानवर हैं. हमें जू में घूमने में बहुत मजा आया है. हम लॉकडाउन के बाद पार्क घूमने आए हुए हैं. वहीं, गया से ही आई नाजिया का भी कहना है कि यहां सबसे अच्छा हमें शेर देखने में लगा है. साथ ही घड़ियाल और सांप घर भी अच्छा लगा है. दर्शकों का कहना था कि पटना जू घूमने की एक अच्छी जगह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.