ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी को पटना साहिब से चुनाव लड़ने का मिला ऑफर - Narendra Modi

पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने का ऑफर किया है.

अरुण सिन्हा
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 9:03 PM IST

पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से दबदबा रहा है. इस लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा सांसद है. लेकिन कुछ समय से उनके और बीजेपी के रिश्ता जगजाहिर है. वहीं, बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने का ऑफर किया है.

अरुण सिन्हा के कहा कि नरेंद्र मोदी पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे तो देश में सबसे ज्यादा वोटों से यहां से जीत दर्ज करेंगे. 2014 लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने की मांग उठी थी. इस चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने की मांग बीजेपी के सभी विधायक कर रहे हैं.

हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने के ऑफर होते हुए भी बाद भी यूपी से बनारस को चुना था. बिहार से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने से बिहार बीजेपी को लाभ होगा. पूरे प्रदेश में यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो जाता है. राज्य में ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में भी यह फैक्टर बीजेपी के सेहत के लिए लाभदायक साबित होगा. इससे प्रदेश के विकास पर भी सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का बयान.

शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के रिश्ते में खटास
पटना साहिब सीट से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से पिछले दो बार से सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी से उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा का कुछ समय से राजद के तरफ झुकाव देखा जा रहा है. वो अपने टिवटर से बराबर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी इस लिए किसी बड़े नेता को यहां से चुनाव लड़ाना चाहती है.

पटना: पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से दबदबा रहा है. इस लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा सांसद है. लेकिन कुछ समय से उनके और बीजेपी के रिश्ता जगजाहिर है. वहीं, बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने का ऑफर किया है.

अरुण सिन्हा के कहा कि नरेंद्र मोदी पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे तो देश में सबसे ज्यादा वोटों से यहां से जीत दर्ज करेंगे. 2014 लोकसभा चुनाव में भी इस सीट से बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने की मांग उठी थी. इस चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने की मांग बीजेपी के सभी विधायक कर रहे हैं.

हालांकि 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को यहां से चुनाव लड़ने के ऑफर होते हुए भी बाद भी यूपी से बनारस को चुना था. बिहार से नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने से बिहार बीजेपी को लाभ होगा. पूरे प्रदेश में यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो जाता है. राज्य में ज्यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में भी यह फैक्टर बीजेपी के सेहत के लिए लाभदायक साबित होगा. इससे प्रदेश के विकास पर भी सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा का बयान.

शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के रिश्ते में खटास
पटना साहिब सीट से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से पिछले दो बार से सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी से उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा का कुछ समय से राजद के तरफ झुकाव देखा जा रहा है. वो अपने टिवटर से बराबर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी इस लिए किसी बड़े नेता को यहां से चुनाव लड़ाना चाहती है.

Intro:पटना-- पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से दबदबा रहा है पटना साहिब के छह विधानसभा में से 5 पर बीजेपी का कब्जा है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीट बीजेपी के लिये कितना महत्त्वपूर्ण है। इसलिए बीजेपी के विधायक चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी इस बार पटना साहिब से ही चुनाव लड़ें बीजेपी के विधायक अरुण सिन्हा के अनुसार नरेंद्र मोदी यदि पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे तो देश में सबसे ज्यादा वोट से जीता कर भेजेंगे 2014 में भी जब बीजेपी के पीएम कैंडिडेट थे नरेंद्र मोदी तो पटना साहिब से चुनाव लड़ने की मांग उठी थी इस बार फिर से एक बार बीजेपी विधायक की ओर से मांग उठी है।
पेश है खास रिपोर्ट--


Body: पटना साहिब में 6 विधानसभा है पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, कुम्हार, बांकीपुर, दीघा। 2015 महागठबंधन की लहर के बावजूद पटना साहिब की छह में से 5 सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था फतुहा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। पटना साहिब से नंदकिशोर यादव जो बिहार के अभी पथ निर्माण मंत्री हैं 1995 से लगातार जीत रहे हैं वहीं बांकीपुर विधानसभा सीट जो कभी पटना पूर्वी के नाम से जाना जाता था उसपर लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है कभी नवीन सिन्हा यहां से चुनाव जीते थे लेकिन उनके गुजरने के बाद पुत्र नितिन नवीन यहां से लगातार चुनाव जीत रहे हैं कुम्हरार जो पहले पटना मध्य हुआ करता था लगातार बीजेपी के कब्जा में है उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी इस विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । पिछले कई चुनाव में अरुण कुमार सिन्हा यहां से जीतते आ रहे हैं।अरुण सिन्हा पटना मध्य से पूरे बिहार में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले विधायक हैं। अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार पटना साहिब से ही चुनाव लड़ें हम लोग उन्हें पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट से जीता कर भेजेंगे।
बाईट-- अरुण सिन्हा बीजेपी विधायक कुम्हरार
बीजेपी की ओर से 2014 में यह मांग की थी हालांकि नरेंद्र मोदी बिहार की जगह यूपी के बनारस से चुनाव लड़े और जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने । बीजेपी नेताओं के पटना साहिब से चुनाव लड़ने की हर बार मांग पर विशेषज्ञ इसके पीछे बताते हैं बीजेपी के नेता चाहते हैं कि प्रधानमंत्री का कैंडिडेट यदि बिहार से चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी का बिहार में और प्रभाव बढ़ेगा। साथ ही पीएम सीट होने के कारण विधानसभा का महत्व भी बढ़ जायेगा।
बाईट--डी एम दिवाकर, पूर्व निदेशक, ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट।


Conclusion:पटना साहिब से पिछले दो बार से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के सांसद रहे हैं लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटने का मन बना लिया है। बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए एन डी ए की ओर से पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को बड़ी रैली हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे एन डी ए के सभी दिग्गज संकल्प रैली में मौजूद थे। पटना साहिब सीटें बीजेपी के लिए शुरू से महत्वपूर्ण रहा है और इसलिए इस सीट पर बीजेपी किसी बड़े नेता को ही चुनाव लड़ाना चाहती हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.