ETV Bharat / state

दीपावली पर 7100 दीयों से सजा पटना सहिब गुरुद्वारा, देखें VIDEO - पटना सहिब गुरुद्वारा में दीपावली

सिख धर्म के छठे गुरु सरदार हरगोविंद सिंह जी महाराज को 52 राजाओं के साथ मुगल बादशाह जहांगीर ने ग्वालियर की जेल में कैद कर दिया था. बाद में दीपावली के दिन ही गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज और उनके 52 राजाओं को आजादी मिली थी.

पटना सहिब गुरुद्वारा
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 12:56 PM IST

पटनाः प्रकाश पर्व दीपावली पूरे देश में अपने-अपने रीति रिवाज से मनाई जाती है. लेकिन सबका उद्देश्य एक ही होता है, बुराई को खत्म कर अच्छाई को लाना. दीपावली के शुभ अवसर पर तख्त साहिब हर मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को 7 हजार 100 दीपों से सजाया गया. साथ ही आधुनिक लाइटों से गुरुघर को जगमग किया गया.

गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन
दीपावली के मौके पर सिक्ख समाज ने देश के सभी गुरुघरों में दीप माला का कार्यक्रम किया. यानी पूरे गुरुघर को दीपों से सजाया गया. इसी कड़ी में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रबंन्धक कमिटी की ओर से भजन कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया.

patna
भजन कीर्तन करते धर्म गुरु

एक दूसरे को दी दीपावली की बधाई
तख्त साहिब हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को 7 हजार 100 दीपों से सजाया गया. लोगों ने गुरुघर में मत्था टेक हाजरी लगाई. साथ ही भजन कीर्तन कर सामूहिक अरदास किया. इस मौके पर लोगों ने लजीज और स्वादिष्ठ मिठाईयां खाईं और एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी.

पटना सहिब गुरुद्वारा में दीपावली की खास झलक

गुरु हरगोविंद सिंह को मिली थी कैद से आजादी
गौरतलब है कि सिक्ख धर्म के छठे गुरु सरदार हरगोविंद सिंह जी महाराज को 52 राजाओं के साथ मुगल बादशाह जहांगीर ने गोवालियर के जेल में कैद कर दिया था. बाद में दीपावली के दिन ही गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज और उनके 52 राजाओं की आजादी मिली थी. उस समय से लेकर आजतक सभी सिक्ख श्रद्धालु देश विदेश सभी गुरुघरों में दीप माला का कार्यक्रम कर गुरु के सम्मान में अरदास और कीर्तन करते हैं.

पटनाः प्रकाश पर्व दीपावली पूरे देश में अपने-अपने रीति रिवाज से मनाई जाती है. लेकिन सबका उद्देश्य एक ही होता है, बुराई को खत्म कर अच्छाई को लाना. दीपावली के शुभ अवसर पर तख्त साहिब हर मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को 7 हजार 100 दीपों से सजाया गया. साथ ही आधुनिक लाइटों से गुरुघर को जगमग किया गया.

गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन
दीपावली के मौके पर सिक्ख समाज ने देश के सभी गुरुघरों में दीप माला का कार्यक्रम किया. यानी पूरे गुरुघर को दीपों से सजाया गया. इसी कड़ी में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रबंन्धक कमिटी की ओर से भजन कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया.

patna
भजन कीर्तन करते धर्म गुरु

एक दूसरे को दी दीपावली की बधाई
तख्त साहिब हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को 7 हजार 100 दीपों से सजाया गया. लोगों ने गुरुघर में मत्था टेक हाजरी लगाई. साथ ही भजन कीर्तन कर सामूहिक अरदास किया. इस मौके पर लोगों ने लजीज और स्वादिष्ठ मिठाईयां खाईं और एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी.

पटना सहिब गुरुद्वारा में दीपावली की खास झलक

गुरु हरगोविंद सिंह को मिली थी कैद से आजादी
गौरतलब है कि सिक्ख धर्म के छठे गुरु सरदार हरगोविंद सिंह जी महाराज को 52 राजाओं के साथ मुगल बादशाह जहांगीर ने गोवालियर के जेल में कैद कर दिया था. बाद में दीपावली के दिन ही गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज और उनके 52 राजाओं की आजादी मिली थी. उस समय से लेकर आजतक सभी सिक्ख श्रद्धालु देश विदेश सभी गुरुघरों में दीप माला का कार्यक्रम कर गुरु के सम्मान में अरदास और कीर्तन करते हैं.

Intro:प्रकाशो का पर्व दीपावली जो पूरे देश मे अपने अपने रीतिरिवाज से मनाया जाता है।लेकिन सबका उद्देश्य एक ही है बुराई को खत्म कर अच्छाइयों को लाना।क्योंकि अच्छा समाज से ही देश और समाज विकसित और सुरक्षित रहता है।आज हर जगह दीपावली पर अपने अपने घरों को घी के दीया जलाकर जगमग कर रहे है।यानी अपने अगल बगल के बुरे आदतों को खत्म कर रहे है।



Body:स्टोरी:-दीपो से सजा गुरुघर।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-28-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,दीपो का पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर पूरे देश मे लोग दीपावली का जश्न मना रहे है।लोग अपने अपने घरों में पूरे परिवार सम्लित होकर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर मंगल कामना साथ ही घी के दीये जलाकर अपने अपने घरों को जगमग कर रहे है।लोग लजीज और स्वादिष्ठ मिठाईया खाकर एक दूसरे को दीपावली की वधाईयॉ दे रहे है।वही इस दीपावली में सिक्ख समाज भी देश के सभी गुरुघरो मे दीप माला का कार्यक्रम कर रहे है।यानी पूरा गुरुघर को 7100 से दीप जलाकर पूरे गुरु घर को जगमग कर सजा दिया है।तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रवन्धक कमिटी की ओर से दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चरणों मे मत्था टेक सामूहिक अरदास कर कीर्तन भजन किया।गौरतलब है कि सिक्ख धर्म के छठे गुरु सरदार हरगोविंद सिंह जी महाराज को जँहागीर ने उनके साथ 52 राजाओं को गोवालियर के जेल में कैद कर दिया जो दीपावली के दिन ही गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज और उनके 52 राजाओं की आजादी दीपावली के दिन ही मिली थी उस समय से लेकर आजतक सभी सिक्ख श्रद्धालु देश विदेश सभी गुरुघरो मे दीप माला का कार्यक्रम कर गुरु के सम्मान में अरदास और कीर्तन कर अमनचैन का पैगाम दुनिया को देते है आज उसी कड़ी में तख़्त साहिब हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में 7100 दीपो से पूरे गुरुद्वारा को सजाया साथ ही आधुनिक लाइटों से गुरुघर को जगमग किया।
बाईट(सरदार त्रिलोक सिंह-स्थानीय सिक्ख श्रद्धालु)


Conclusion:7100 दीपो से सजा गुरुद्वारा को देख सिक्ख श्रद्धालुओ में खुशी का जश्न मन रहा था पुरा गुरुद्वारा दीपो से जगमग हुआ लोग गुरु घर मे मत्था टेक गुरु घर मे हाजरी लगाई साथ ही भजन कीर्तन कर सामूहिक अरदास किया।आज के दिन ही सिक्ख धर्म के छठे गुरु सरदार हरगोविंद सिंह जी महाराज के साथ 52 राजाओं को गोवलियर के कैदखाने से आजादी मिली थी उस समय से लेकर आज तक सिक्ख श्रद्धालु दीप माला का कार्यक्रम कर जश्न मनाते हैं और अपने बुरी आदतों को खत्म करते है।
Last Updated : Oct 28, 2019, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.