पटनाः प्रकाश पर्व दीपावली पूरे देश में अपने-अपने रीति रिवाज से मनाई जाती है. लेकिन सबका उद्देश्य एक ही होता है, बुराई को खत्म कर अच्छाई को लाना. दीपावली के शुभ अवसर पर तख्त साहिब हर मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को 7 हजार 100 दीपों से सजाया गया. साथ ही आधुनिक लाइटों से गुरुघर को जगमग किया गया.
गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का आयोजन
दीपावली के मौके पर सिक्ख समाज ने देश के सभी गुरुघरों में दीप माला का कार्यक्रम किया. यानी पूरे गुरुघर को दीपों से सजाया गया. इसी कड़ी में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में भी प्रबंन्धक कमिटी की ओर से भजन कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया.
एक दूसरे को दी दीपावली की बधाई
तख्त साहिब हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को 7 हजार 100 दीपों से सजाया गया. लोगों ने गुरुघर में मत्था टेक हाजरी लगाई. साथ ही भजन कीर्तन कर सामूहिक अरदास किया. इस मौके पर लोगों ने लजीज और स्वादिष्ठ मिठाईयां खाईं और एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी.
गुरु हरगोविंद सिंह को मिली थी कैद से आजादी
गौरतलब है कि सिक्ख धर्म के छठे गुरु सरदार हरगोविंद सिंह जी महाराज को 52 राजाओं के साथ मुगल बादशाह जहांगीर ने गोवालियर के जेल में कैद कर दिया था. बाद में दीपावली के दिन ही गुरु हरगोविंद सिंह जी महाराज और उनके 52 राजाओं की आजादी मिली थी. उस समय से लेकर आजतक सभी सिक्ख श्रद्धालु देश विदेश सभी गुरुघरों में दीप माला का कार्यक्रम कर गुरु के सम्मान में अरदास और कीर्तन करते हैं.