नई दिल्ली : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह हित का निधन (Avtar Singh Hit passed away) हो गया है. दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वह अपने घर पर फोन पर बात कर रहे थे, तभी उन्हें अटैक आया और उनकी मौत हो गई. अवतार सिंह हित अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और दिल्ली में उनका निवास स्थान है.
ये भी पढ़ें: पटना में मुख्य ग्रन्थी मौत के मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
80 वर्ष के थे अवतार सिंह: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 वर्ष के थे. उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था. वे अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे. पटना साहिब प्रबंधक कमिटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अवतार सिंह आज सुबह स्नान-ध्यान और पूजा-पाठ कर बैठे थे. उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना साहिब गुरुद्वारा में नये लंगर हॉल का हुआ उद्घाटन, 3 करोड़ किया गया खर्च