पटना: जिले में सोमवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली. मौसम का मिजाज बदलने से तेज हवा के साथ हो रही बारिश से पटनावासियों को दो दिनों के गरम और उमस वाले मौसम से राहत मिली है. हालांकि सुबह मूसलाधार बारिश के बाद मौसम साफ हो गया. इसके बाद फिर दोपहर होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पटना और गया सहित प्रदेश के कई स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले भी बिहार के 10 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून फिलहाल असम के आसपास सक्रिय है. इस वजह से बिहार में भी अगले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
लोगों को मिली गर्मी से राहत
वहीं ठंडी हवा और बारिश के कारण पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. पूरे बिहार में रविवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर में और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.0 और न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई थी.