पटना: बिहार की राजधानी पटना में ट्रेन उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे में खलबली मच गई थी. राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन के स्टेशन मास्टर को पत्र लिखकर आरोपी बुजुर्ग शिक्षक ने डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर उसने वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी और नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को उड़ाने की धमकी भी दी थी. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है आरोपी शख्स?: पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह पेशे से शिक्षक है. आरोपी शिक्षक का नाम कामता प्रसाद है. मूल रूप से वह नवादा जिले के वारिसलीगंज का रहने वाला है. पटना सिटी स्थित एक स्कूल में पढ़ाता है. रेलवे पुलिस ने रविवार रात उसे पटना के बहादुरपुर में छापेमारी कर अरेस्ट किया है. पुलिस के अनुसार वह आवास बोर्ड की जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल जा चुका है.
रंगदारी नहीं देने पर ट्रेन उड़ाने की दी थी धमकी: दरअसल, राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को डाक के जरिये एक धमकी भरा पत्र मिला था. जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. पैसे नहीं देने पर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी और नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. पत्र मिलने के बाद स्टेशन मैनेजर ने रेल पुलिस से इसकी शिकायत की. पटना जंक्शन रेल थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी : पत्र में लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर जब पुलिस तहकीकात में जुटी तब यह नंबर पटना के रामकृष्णानगर के रहने वाले कमलदेव सिंह का निकला. पुलिस तुरंत उनके आवास पर पहुंच गई. कमलदेव से पूछताछ में पता चला कि उसने चिट्ठी नहीं लिखी थी. इसके बाद राइटिंग की जांच से पता चला कि सही में उसने नहीं लिखा था.
पूछताछ के दौरान कमलदेव ने बताया कि यह काम बहादुरपुर निवासी कामता प्रसाद का है. वह पटना सिटी के एक स्कूल में पढ़ाता है. उन्हें जेल भेजवाने के लिए कामता प्रसाद ने यह साजिश रची है. इसके बाद पुलिस कामता प्रसाद के घर पहुंची. जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कामता पेशे से शिक्षक बताए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर रेलवे पुलिस
ये भी पढ़ें: त्यौहारों को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, पटना जंक्शन पर GRP-RPF ने किया मॉक ड्रिल