पटना: कोरोना से जंग की इस मुश्किल घड़ी में पुलिस 24 घंटे लोगों की मदद की लिये तत्पर है. पुलिस हर दम मुस्तैद है ताकि आज इस विपदा की घड़ी में भी सभी लोग अपने घरों में चैन से रह सकें. पटना पुलिस भी कोरोना से इस जंग में अग्रणी भूमिका निभा रही है.
कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिये सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन कराने के लिये पुलिस को आम दिनों के मुकाबले और ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. इसी कड़ी में जब ईटीवी भारत की टीम ने पटना के डाकबंगला चौराहे और कारगिल चौक पर तैनात लेडी पुलिस कांस्टेबल से बात की तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी करना हमारा कर्तव्य है. इसका निर्वहन तो करना ही पड़ेगा. साथ ही कहा कि सामाज को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है.
समाज के साथ-साथ परिवार का भी ख्याल
महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी पर आने के दौरान हमें डर नहीं लगता, लेकिन हमारे बच्चों और परिजनों को डर सताता है. घर पहुंचने के बाद हम भी साफ सफाई का काफी ध्यान रखते हैं ताकि हमारा परिवार भी सुरक्षित रह सके. समाज की सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा भी हमारा कर्तव्य है.