पटना: बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार की चिंता भी बढ़ गई है. पुलिस भी लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने में जुटी है. परिवहन विभाग के आदेश का असर दिख रहा है और सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-dakbanglow-9021852_17042020143446_1704f_01353_456.jpg)
राजधानी पटना में लॉकडाउन 2.0 के तीसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों के अंदर कैद रहे. हालांकि पिछले दो दिनों में बिहार में कोरोना के मामले बढ़े हैं और इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
बिना पास के गाड़ियों के परिचालन पर रोक
राजधानी पटना में लॉकडाउन 2.0 का व्यापक असर देखा गया. परिवहन विभाग के सख्ती का भी असर दिखा. बगैर पास के गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक थी. पुलिसकर्मी भी नियमों को लेकर सख्त नजर आये. सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी कम दिखी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-dakbanglow-9021852_17042020143446_1704f_01353_585.jpg)