ETV Bharat / state

पटना: धनरुआ से लूटी गई कार फोरलेन के पास बरामद, तीन आरोपी धराए - Robbers robbed car near Devkuli village

देवकुली गांव स्थित एक पुल के पास से बीते रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूटी गई कार को खुशरूपुर पुलिस ने बीते शुक्रवार को फोरलेन के पास से बरामद किया. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:33 AM IST

पटना: देवकुली गांव स्थित एक पुल के पास से बीते रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूटी गई कार को खुशरूपुर पुलिस ने बीते शुक्रवार को फोरलेन के पास से बरामद किया. वहीं, पुलिस के देखकर भाग रहे तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार

देवकुली में बदमाशों ने लूटी थी कार
दरअसल, नालंदा जिला के थरथरी निवासी कार मालिक पप्पू कुमार पेशे से प्रोपर्टी डीलर हैं. बीते शनिवार की रात वे अपने गांव थरथरी से पटना भागवतनगर स्थित अपने घर पर तीन अन्य दोस्तों के साथ जा रहे थे. रविवार की अहले सुबह जब उनकी कार पटना-गया सड़क के देवकुली के पास पहुंची तो हथियारबंद बदमाशों ने सड़क अवरूध कर कार लूट लिया. साथ ही उनके मोबाइल और पर्स छीन लिए. जिसकी शिकायत पप्पू कुमार ने पुलिस की थी.

यह भी पढ़ें: एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी

पुलिस कर रही तीनों आरोपियों से पूछताछ
पप्पू कुमार ने घटना के संबंध में धनरूआ थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार बरामद की. वहीं, इस मामले पर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि कार बरामद कर ली गई है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछ ताछ करने में जुटी हुई है.

पटना: देवकुली गांव स्थित एक पुल के पास से बीते रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों द्वारा लूटी गई कार को खुशरूपुर पुलिस ने बीते शुक्रवार को फोरलेन के पास से बरामद किया. वहीं, पुलिस के देखकर भाग रहे तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार

देवकुली में बदमाशों ने लूटी थी कार
दरअसल, नालंदा जिला के थरथरी निवासी कार मालिक पप्पू कुमार पेशे से प्रोपर्टी डीलर हैं. बीते शनिवार की रात वे अपने गांव थरथरी से पटना भागवतनगर स्थित अपने घर पर तीन अन्य दोस्तों के साथ जा रहे थे. रविवार की अहले सुबह जब उनकी कार पटना-गया सड़क के देवकुली के पास पहुंची तो हथियारबंद बदमाशों ने सड़क अवरूध कर कार लूट लिया. साथ ही उनके मोबाइल और पर्स छीन लिए. जिसकी शिकायत पप्पू कुमार ने पुलिस की थी.

यह भी पढ़ें: एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी

पुलिस कर रही तीनों आरोपियों से पूछताछ
पप्पू कुमार ने घटना के संबंध में धनरूआ थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार बरामद की. वहीं, इस मामले पर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि कार बरामद कर ली गई है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछ ताछ करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.