ETV Bharat / state

पटना: सड़कों पर किया हुड़दंग, तो पुलिस उतार देगी होली का रंग! रैफ टीम ने संभाली कमान - law and order of patna

होली के पावन पर्व में सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट पर है. राजधानी में केंद्र से भेजी गई रैफ की कंपनी को भी तैनात किया गया है. संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा जवानों की तैनाती कर दी गई है.

पटना पुलिस
पटना पुलिस
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 6:38 PM IST

पटना: होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है. होली के रंग में भंग डालने वालों के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इस बाबत पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

होली को लेकर चौक-चौराहों और सड़कों पर पटना पुलिस के जवान के साथ-साथ बीएमपी की सात कंपनियां तैनात की जा रही है. वहीं केंद्र सरकार ने भेजी गई रैफ की एक कंपनी को संवेदनशील इलाकों की निगरानी करने के आदेश जारी हुए है. होली के दिन पटना में 2 दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की रात से ही पुलिस पटना के चौक चौराहों पर तैनात कर दी जाएगी. मोहल्लों के पहरेदारी के लिए कुल 90 क्विक जवान और सैफ के जवान को बाइक से भ्रमण करते रहेंगे.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

शराब माफियाओं पर पैनी नजर
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पटना के कई इलाकों पर सीएए और एनआरसी के विरोध में लोक कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां भी सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं और इसके साथ ही शराब परोसने वाले शराब माफियाओं पर भी पटना पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. होली मिलन समारोह के दौरान सिविल ड्रेस मेंं पुलिस तैनात रहेगी और होली मिलन समारोह के दौरान शराब के सेवन करने वाले लोगों पर मुकम्मल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वाहनों की तलाशी जारी
वाहनों की तलाशी जारी
  • होली से पहले ही शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सैकड़ों लीटर शराब की बरामदगी हुई है. कई शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती नजर आ रही है.

पटना: होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है. होली के रंग में भंग डालने वालों के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इस बाबत पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

होली को लेकर चौक-चौराहों और सड़कों पर पटना पुलिस के जवान के साथ-साथ बीएमपी की सात कंपनियां तैनात की जा रही है. वहीं केंद्र सरकार ने भेजी गई रैफ की एक कंपनी को संवेदनशील इलाकों की निगरानी करने के आदेश जारी हुए है. होली के दिन पटना में 2 दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की रात से ही पुलिस पटना के चौक चौराहों पर तैनात कर दी जाएगी. मोहल्लों के पहरेदारी के लिए कुल 90 क्विक जवान और सैफ के जवान को बाइक से भ्रमण करते रहेंगे.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

शराब माफियाओं पर पैनी नजर
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पटना के कई इलाकों पर सीएए और एनआरसी के विरोध में लोक कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां भी सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं और इसके साथ ही शराब परोसने वाले शराब माफियाओं पर भी पटना पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. होली मिलन समारोह के दौरान सिविल ड्रेस मेंं पुलिस तैनात रहेगी और होली मिलन समारोह के दौरान शराब के सेवन करने वाले लोगों पर मुकम्मल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वाहनों की तलाशी जारी
वाहनों की तलाशी जारी
  • होली से पहले ही शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सैकड़ों लीटर शराब की बरामदगी हुई है. कई शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती नजर आ रही है.
Last Updated : Mar 9, 2020, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.