पटनाः दारोगा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दारोगा अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिहार बंद बुलाया था. इसी क्रम में राजधानी पटना में साइंस कॉलेज से सैकड़ों की संख्या में निकले अभ्यर्थियों ने इलाके में खुली दुकानों को जबरन बंद करवाया. वहीं, अभ्यर्थी धीरे-धीरे मछुआ टोली होते हुए पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पहुंचे. जहां मौजूद पुलिस बल ने आक्रोशित छात्रों पर जमकर लाठियां चटकाई. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के साथ अभ्यर्थी भी घायल हुए हैं.
जेपी गोलंबर पर मौजूद पुलिस बल ने आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझाने का हर संभव प्रयास किया. हालांकि, आक्रोशित अभ्यर्थी लगातार प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर प्रदर्शन करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें कई बार चेतावनी दी. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पहले आक्रोशित प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया.
पत्थरबाजी और लाठी चार्ज में कई घायल
मौके पर प्रदर्शन कर रहे दरोगा परीक्षार्थी उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आक्रोशित दारोगा अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां चटकाई है. इसमें कई अभ्यर्थी भी घायल हुए हैं.
सीबीआई से जांच कराने की मांग
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए आक्रोशित छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई. आक्रोशित दरोगा अभ्यर्थियों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन के साथ आंसू गैस के गोले भी दागे. जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने दारोगा परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.