पटनाः गणतंत्र दिवस को लेकर पटना पुलिस पूर्व से ही काफी अलर्ट दिख रही है. दरअसल गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे पटना जिला को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस से पूर्व ही पटना के तमाम चौक-चौराहों पर अवांछित तत्वों और शराब माफियाओं की खोजबीन करती पुलिस नजर आ रही है.
सघनता से हो रही है जांच
दरअसल पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस से पूर्व पटना के तमाम चौक-चौराहों पर अवांछित तत्वों की खोजबीन शुरू की जाएगी. गणतंत्र दिवस से पहले ही पटना के तमाम चौक-चौराहों पर से गुजरने वाली बाइक और चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग की जाएगी.
इसी कड़ी में राजधानी पटना के तमाम चौक-चौराहों पर गणतंत्र दिवस से पहले ही पटना पुलिस की टीम चौक-चौराहों से गुजरने वाली बाइक और चार पहिया वाहन की सघनता के साथ जांच करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन काउंसलिंग डेट जारी करने की मांग को लेकर पटना पहुंचे हजारों अभ्यर्थी, किया प्रदर्शन
असामाजिक तत्वों पर नजर
एसएसपी ने गणतंत्र दिवस सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व ही पूरे पटना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. इसी कड़ी में पटना के तमाम चौक-चौराहों पर पुलिस सघनता के साथ आने जाने वाले वाहनों को जांच कर रही है. अवांछित तत्वों की खोजबीन कर रही है.