पटना: राजधानी पटना में त्यौहार का सीजन नजदीक आते ही कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गए हैं. हाल के दिनों पर नजर डाले तो गिरोह के सदस्यों ने कोतवाली थाना क्षेत्र और राजीव नगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. इन दोनों जगहों पर बैंक से पैसा निकालकर जा रहे लोगों को निशाना बनाया गया. पुलिस के लिए इस गिरोह पर नकेल कसना खुला चैलेंज की तरह है. ऐसे में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने एक को-आर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है, जो लगातार इस गिरोह पर नजर बनाकर रखेगी.
यह भी पढ़ें: पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर झारखंड के रेलवे स्टॉफ से दो लाख छीनकर भागे बदमाश
पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक: इस गिरोह के सदस्य कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहा पर 14 सितंबर को झारखंड के एक रेलवे स्टाफ से 10 लाख रुपये की छीनकर फरार हो गए थे. इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस चिन्हित कर ही रही थी कि इस गिरोह ने 16 सितंबर को राजीव नगर में एक और घटना को अंजाम दिया. यहां गिरोह के सदस्यों ने एक महिला से 10 लाख रुपये झपट्टा मारकर छीन लिए और फरार हो गए. महिला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर घर जा रही थी. पुलिस अब तक दोनों मामले में खाली हाथ है.
यह भी पढ़ें: बेतिया: CSP संचालक से हथियार के बल पर 2.43 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
त्यौहार आते ही सक्रिय हो जाता है गिरोह: राजधानी पटना में त्योहारों और ठंड का मौसम आते ही यह गिरोह सक्रिय हो जाता है और ठंड खत्म होते ही इस गिरोह का आतंक खत्म हो जाता है. इस गिरोह के बढ़ते आतंक को देखते हुए पटना एसएसपी ने सख्त रुख अख्तियार किया है. पिछले महीने ही इस गिरोह में शामिल कुछ सदस्य कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे. हालांकि, यह जल्द ही बेल पर रिहा भी हो जाते है और घटनाओं को अंजाम देते है.
"यह गिरोह बहुत बड़ा गिरोह है.अगर हम बात करें तो कटिहार से लेकर पश्चिम बंगाल, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और पूर्णिया तक इस गिरोह अपने अपने पैर पसार रखे हैं. इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए एंटी स्नैचिंग टॉस्क फोर्स औ को-आर्डिनेशन टीम का गठन किया गया है. इस गिरोह में शामिल सदस्यों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस लगी हुई है. टीम रेकी कर रही है कि इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है" -मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना