पटना: राजधानी में बच्चा चोर की अफवाह से लगातार मॉब लिंचिग की घटनाएं हो रही हैं. यह पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. एएसपी संजय पांडे ने कहा कि अफवाहों की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
राजधानी में बच्चा चोर की अफवाह के कारण हाल ही में तीन लोगों की जान चली गई. ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी समस्या बन गई है. पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरीके अपना रही है. पंचायत स्तर पर अफवाह से बचने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है.
'मॉब लिंचिग एक नया ट्रेंड'
एएसपी संजय पांडे ने कहा कि मॉब लिंचिग एक नया ट्रेंड है. यह सोशल मीडिया पर फैलाया गया एक अफवाह है. बच्चा चोर की अफवाह से लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं. एक अपराध से दूसरे अपराध खत्म नहीं किया जा सकता है. किसी के साथ बर्बरता से पेश आना सही नहीं है.
'पुलिस को तुरंत सूचना दें'
उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पंचायत स्तर में लोगों के साथ बैठक किए जा रहे हैं. कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें. कानून को हाथ में ना लें.