पटनाः लॉक डाउन में पुलिस की सख्ती और सघन जांच पड़ताल के बावजूद नशा का व्यापार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस ने गुरुवार को रामजी चक इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान ब्राउन शुगर के कारोबारी को धर दबोचा है. पुलिस ने तस्कर मनीष को 96 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दूुसरी तरफ अंग्रेजी शराब की खेप के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दीघा थाना के थाना प्रभारी मनोज ने बताया कि रामजीचक नहर के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान ब्रॉउन शुगर का तस्कर मनीष कुमार 96 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के दबोचा गया है. पुलिस को देख भागने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तस्कर 400 सौ रुपये प्रति पुड़िया वसूल कर वो युवकों को इस ड्रग की सप्लाई करता है. हालांकि, इस कार्रवाई में गिरोह का मुख्य सरगना फरार होने में सफल रहा, इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
दो ऑटो से शराब बरामद
दूसरी तरफ दीघा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पॉलसन मोड़ पर दो ऑटो से 40 हजार रुपये की विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने फुलवारी थाना स्थित जानीपुर के शराब माफिया रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. BR01-PE-1789 नंबर के ऑटो से पुलिस ने 20 हज़ार रुपये का 90 लीटर देशी शराब जबकि BR01-PC-5391 ऑटो से शराब की मरामदगी की गई है.