ETV Bharat / state

पटना में रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी

बिहार की राजधानी पटना में रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन रंगदारों को गिरफ्तार (Patna Police Arrested Three For Demanding Extortion) किया है. जानकारी के मुताबिक तीन आरोपितों ने फोन के जरिए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

Patna Police arrested three for demanding extortion
Patna Police arrested three for demanding extortion
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 2:07 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां हत्या, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी और कारोबारियों से रंगदारी वसूली (Extortion From Businessman In Patna) जा रही है. ताजा मामला पटना से सटे बिक्रम नगर बाजार स्थित नया पुल के पास की है. यहां एक कबाड़ी दुकानदार मालिक से एक लाख की रंगदारी मांगी गई. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी की दी है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - Crime In Gopalganj: बेखौफ अपराधियों ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

दरअसल, मामला बिक्रम नगर बाजार के नया पुल के पास विनय प्रसाद के कबाड़ी दुकान से जुड़ा है. यहां विनय प्रसाद से फोन के जरिए कुछ दिनों से लगातार एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. पैसे नहीं देने पर उनके बेटे और उनकी हत्या करने की बात अपराधियों के द्वारा किया जा रहा था. लगातार रंगदारी मांगे जाने के बाद कबाड़ी दुकानदार का परिवार डरा और सहमा था. इसके बावजूद विनय प्रसाद ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी बिक्रम पुलिस को दी. साथ ही रंगदारी मामले को लेकर मामला दर्ज कराया और जिस नंबर से रंगदारी मांगी जा रही थी, उस नंबर को पुलिस को दिया.

मामला दर्ज होने के बाद विक्रम पुलिस मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की. जांच के क्रम में तीन रंगदारों को बिक्रम पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर थाना ले आई. गिरफ्तार रंगदार की पहचान दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के सीही गांव निवासी देवेंद्र कुमार जो पूर्व में 302 के आरोप में जेल भी जा चुका था. दूसरे और तीसरे आरोपी की पहचान गुड्डू कुमार और अनिल पासवान के रूप में हुई है. ये दोनों बिक्रम थाने इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.

पटना: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां हत्या, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी और कारोबारियों से रंगदारी वसूली (Extortion From Businessman In Patna) जा रही है. ताजा मामला पटना से सटे बिक्रम नगर बाजार स्थित नया पुल के पास की है. यहां एक कबाड़ी दुकानदार मालिक से एक लाख की रंगदारी मांगी गई. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी की दी है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - Crime In Gopalganj: बेखौफ अपराधियों ने मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर मांगी 50 लाख की रंगदारी

दरअसल, मामला बिक्रम नगर बाजार के नया पुल के पास विनय प्रसाद के कबाड़ी दुकान से जुड़ा है. यहां विनय प्रसाद से फोन के जरिए कुछ दिनों से लगातार एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी. पैसे नहीं देने पर उनके बेटे और उनकी हत्या करने की बात अपराधियों के द्वारा किया जा रहा था. लगातार रंगदारी मांगे जाने के बाद कबाड़ी दुकानदार का परिवार डरा और सहमा था. इसके बावजूद विनय प्रसाद ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी बिक्रम पुलिस को दी. साथ ही रंगदारी मामले को लेकर मामला दर्ज कराया और जिस नंबर से रंगदारी मांगी जा रही थी, उस नंबर को पुलिस को दिया.

मामला दर्ज होने के बाद विक्रम पुलिस मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की. जांच के क्रम में तीन रंगदारों को बिक्रम पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर थाना ले आई. गिरफ्तार रंगदार की पहचान दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के सीही गांव निवासी देवेंद्र कुमार जो पूर्व में 302 के आरोप में जेल भी जा चुका था. दूसरे और तीसरे आरोपी की पहचान गुड्डू कुमार और अनिल पासवान के रूप में हुई है. ये दोनों बिक्रम थाने इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - रंगदारी का यह वीडियो देख हिल जाएंगे.. CM नीतीश के नालंदा में खुलेआम हथियार के साथ घूम रहे अपराधी

यह भी पढ़ें - आराः व्यवसायी से पांच लाख रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कर्ज चुकाने के लिए रची थी साजिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.