पटना : बिहटा पुलिस ने छापेमारी कर लूट और छितनई मामले में फरार चार अपराधियों (Four Criminal) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल की बरामदगी की गई है. इन अपराधियों ने हाल के दिनों में कई लूट और छितनई की घटनाओं को अंजाम दिया था. पटना पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी विक्की राय गिरफ्तार
लूटपाट के दौरान मारा था चाकू
गिरफ्तार अपराधी की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी निवासी मोनू कुमार, बिहटा के चमनटोला निवासी मानव कुमार और हरियाणा के सोनीपत निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले इन अपराधियों ने बिहटा-खगौल मार्ग पर लूटपाट के दौरान दो लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था.
ये भी पढ़ें : ईओयू ने कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह पर निगरानी कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई
बिहटा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लूट एवं छिनतई की सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गई और चारों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर दिया गया. मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.