पटना : पटना के पालीगंज अनुमंडल के सीगोरी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर से एक देसी कार्बाइन, (Carbine and Magazine Recovered in Patna) एक जिंदा गोली एवं 60 लीटर देसी शराब को बरामद किया है. पालीगंज के सिगोरी थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सीगोरी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव में संटू एवं उसके चाचा रामचंद्र सिंह आपसी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. फिलहाल गिरफ्तार रामचंद्र सिंह की जांच की गई तो इसके ऊपर पटना जिले के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल आर्म्स एक्ट एवं बिहार अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : मधुबनी में कार्बाइन और मैगजीन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस को देखते ही मौके से कई लोग फरार : थाना के एएसआई अनिल कुमार जब दल बल के साथ गांव में मौके पहुंचे तो पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से संटू के चाचा रामचंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चाचा के निशानदेही पर पुलिस ने घर में छुपाकर रखे एक देसी कार्बाइन, एक जिंदा गोली एवं 60 लीटर देसी शराब को बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी सामान को बरामद करके गिरफ्तार व्यक्ति के साथ थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम इलाके में छापेमारी में जुटी हुई है.
" पालीगंज अनुमंडल की सीगोरी थाना की पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां सीगोरी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव में सूचना मिली कि कुछ लोग आपसी विवाद को लेकर आपस में मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद थाना की पुलिस गांव में पहुंची. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसके निशानदेही पर घर में छुपा के रखे एक लोडेड देसी कार्बाइन और एक जिंदा कारतूस व 60 लीटर देसी शराब बरामद किया. फिलहाल गिरफ्तार रामचंद्र सिंह की जांच की गई तो इसके ऊपर पटना जिले के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है." -अवधेश सरोज दीक्षित, पालीगंज, एएसपी
ये भी पढ़ें : लूटकांड में शामिल 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार