ETV Bharat / state

Pro Kabaddi League 2022: दबंग दिल्ली केसी ने पटना पायरेट्स को हराया - पटना लेटेस्ट न्यूज

प्रो कबड्डी लीग 2022 में दबंग दिल्ली केसी ने पटना पायरेट्स को रोमांचक मुकाबले (Patna Pirates vs Dabang Delhi KC) में हरा दिया.

प्रो कबड्डी लीग 2022
प्रो कबड्डी लीग 2022
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 11:11 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) सीजन-8 में दबंग दिल्ली केसी ने पटना पायरेट्स को हरा दिया. प्रो कबड्डी लीग के 126वें मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 26-23 से हराया और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई. हालांकि, पटना पायरेट्स इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम है और लगातार 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग के 8वें सत्र का फाइनल 25 फरवरी को होगा

Dabang Delhi PointsPatna Pirates
10Raid points7
0Super raids0
11Tackle points16
0All out points0
5Extra points0

दबंग दिल्ली की यह 21 मैचों में 11वीं जीत है और वह 70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ अंक स्थान में पहला स्थान पक्का करने वाली पटना पाइरेट्स की यह 21 मैचों में सिर्फ पांचवीं हार है और लगातार 7 जीत के बाद उन्हें पहली हार का सामना करना पड़ा.

सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी पटना पायरेट्स अब दूसरी टीमों का खेल खराब कर सकती है. टीम शानदार फॉर्म में है और पिछले मुकाबले में बुल्स को हराकर उनके प्लेऑफ्स की राह को मुश्किल कर चुकी है. प्रशांत राय ने अपने सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रयोग किया है.

दबंग दिल्ली केसी की टीम में जीवा कुमार, संदीप नरवाल, नवीन कुमार, मोहम्मद मलकी, कृष्ण, मनजीत, बलराम, विजय मलिक, नीरज नरवाल, मंजीत छिल्लर, विकाश कुमार डी, आशु मलिक हैं, जबकि पटना पायरेट्स की टीम में बालाजी डी, मोहित, रोहित, डेनियल ओधियांबो, सुंदर, मोनु, शादलोई चिआनेहो, सौरव गुलिया, मनीष, शुभम शिंदे, मनुज और संदीप हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) सीजन-8 में दबंग दिल्ली केसी ने पटना पायरेट्स को हरा दिया. प्रो कबड्डी लीग के 126वें मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 26-23 से हराया और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई. हालांकि, पटना पायरेट्स इस सीजन प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम है और लगातार 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग के 8वें सत्र का फाइनल 25 फरवरी को होगा

Dabang Delhi PointsPatna Pirates
10Raid points7
0Super raids0
11Tackle points16
0All out points0
5Extra points0

दबंग दिल्ली की यह 21 मैचों में 11वीं जीत है और वह 70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ अंक स्थान में पहला स्थान पक्का करने वाली पटना पाइरेट्स की यह 21 मैचों में सिर्फ पांचवीं हार है और लगातार 7 जीत के बाद उन्हें पहली हार का सामना करना पड़ा.

सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी पटना पायरेट्स अब दूसरी टीमों का खेल खराब कर सकती है. टीम शानदार फॉर्म में है और पिछले मुकाबले में बुल्स को हराकर उनके प्लेऑफ्स की राह को मुश्किल कर चुकी है. प्रशांत राय ने अपने सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रयोग किया है.

दबंग दिल्ली केसी की टीम में जीवा कुमार, संदीप नरवाल, नवीन कुमार, मोहम्मद मलकी, कृष्ण, मनजीत, बलराम, विजय मलिक, नीरज नरवाल, मंजीत छिल्लर, विकाश कुमार डी, आशु मलिक हैं, जबकि पटना पायरेट्स की टीम में बालाजी डी, मोहित, रोहित, डेनियल ओधियांबो, सुंदर, मोनु, शादलोई चिआनेहो, सौरव गुलिया, मनीष, शुभम शिंदे, मनुज और संदीप हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.