पटना : प्रदेश की राजधानी में सोमवार की सुबह समाज को शर्मसार करने वाला एक मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र से सामने आया है. पटना सिविल कोर्ट गेट संख्या दो के नजदीक झोपड़ी बनाकर रहने वाली एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसकी झोपड़ी में घुसकर इसी इलाके में रहने वाले दो युवकों ने छेड़खानी (molested an elderly woman) का प्रयास किया. विरोध करने पर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट भी की. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की जमकर पिटाई(both beaten by public ) करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में घुस आए थे दोनों: रविवार की रात सिविल कोर्ट की गेट संख्या दो के पास वर्षों से झोपड़ी बनाकर रहने वाले बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में दो युवक घुस गए. दोनों ने बुजुर्ग महिला के साथ उसी की झोपड़ी में छेड़खानी शुरू कर दी. बुजुर्ग महिला ने इन दोनों युवकों का विरोध किया तो इन दोनों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों को सोमवार की सुबह इस पूरे मामले की जानकारी हुई. मामले की जानकारी मिलते हैं स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों को घेरकर बीच सड़क पर पिटाई शुरू कर दी और इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.
ये भी पढ़ें :- पटना: छेड़खानी को लेकर PU के दो छात्र गुट भिड़े, कई घायल
भीड़ के गुस्से से बचाकर थाने लाई पुलिस: मामले की जानकारी पाकर पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इन दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर थाने ले आई. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ छेड़खानी करने के जुर्म दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. घायल बुजुर्ग महिला का पीएमसीएच में इलाज कराने के बाद गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में बुजुर्ग महिला की बेटी और उसके बेटे ने जानकारी दी है कि दोनों युवक स्थानीय हैं और उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों इस इलाके में घूम-घूम कर कचरा चुनने का काम करते हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- पटना: छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दबंगों ने किया घर को आग के हवाले