पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर विपक्ष की बैठक हो रही है. इस बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी सहित तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की यह बैठक शक्ति प्रदर्शन भी है. इस बैठक में तमाम बड़े नेताओं के समर्थक भी पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री आवास के बाहर समर्थक अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी के समर्थक पंडित दिनेश शर्मा नंगे पांव और हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Opposition meeting : पटना में राहुल के स्वागत में खोल दी 'मुहब्बत की दुकान'..यहां मिलता है भाईचारा
12 साल से नंगे पांव घूम रहे पूरा देश : पंडित दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने 12 साल पहले एक प्रतिज्ञा ली थी, देश को दुनिया के नक्शे पर पहले नंबर पर लेकर जाना है. मेरे इस सोच को पूरा करने के लिए इस देश में कोई बड़ा नेता है तो वह हैं राहुल गांधी. इसी मकसद के साथ हमने यह प्रतिज्ञा लेने का काम किया है. जब तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री राहुल गांधी नहीं बनते हैं. तब तक नंगे पांव पूरे देश का भ्रमण करेंगे, लोगों के बीच जाएंगे. राहुल गांधी हिंदुस्तान के कोने कोने में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के समय में या किसानों के मजदूरों की लड़ाई में भ्रमण किए.
"हमने 12 साल पहले एक प्रतिज्ञा ली थी, देश को दुनिया के नक्शे पर पहले नंबर पर लेकर जाना है. मेरे इस सोच को पूरा करने के लिए इस देश में कोई बड़ा नेता है तो वह हैं राहुल गांधी. उनके साथ-साथ हमने बिना चप्पल के पूरा देश भ्रमण किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमने नंगे पांव और हाथ में तिरंगा लिए, देश की शान तिरंगा को अपने गले लगा कर चले" - पंडित दिनेश शर्मा, राहुल गांधी समर्थक
भारत जोड़ो यात्रा में भी पहुंचे थे नंगे पांव: दिनेश ने बताया कि उनके साथ-साथ हमने बिना चप्पल के पूरा देश भ्रमण किया है. कदम से कदम मिलाकर के चलने का काम किया है. 7 सितंबर 2022 को राहुल गांधी की तरफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू किया गया था. इस यात्रा के दौरान हमने नंगे पांव और हाथ में तिरंगा लिए, देश की शान तिरंगा को अपने गले लगा कर चले. इस यात्रा के दौरान कई लोगों ने कहा कि नंगे पांव चलना काफी मुश्किल होगा, लेकिन मेरी जो सोच, जो मकसद है. मैं मकसद को कामयाब करने के लिए नंगे पांव पूरी यात्रा की.
बिहार की धरती से निकलेगा अमृतः दिनेश ने कहा कि यात्रा के बाद आज बिहार की धरती पर हम पहुंचे हैं. यह पूरा हिंदुस्तान देख रहा है कि नफरत की दुकान के खिलाफ बिहार में तमाम बड़े नेता जुटे हुए हैं और इस बिहार की धरती से एक नया गुलाब खिलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकजुटता की बैठक हो रही है. यह बैठक उन तमाम मुद्दों पर हो रही है कि किस तरह से नफरत की दुकान को हटाया जाए. निश्चित तौर पर इस बैठक से अमृत निकलेगा और अमृत में राहुल गांधी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे और प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे.