पटनाः कहते हैं कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती, सफलता इंसान को केवल मेहनत करने के बाद ही मिलती है और मेहनत करने की कोई सीमा नहीं होती है. इस उदाहरण को राजधानी पटना की नेहा ने सच कर दिखाया है. नेहा 9 अप्रैल को पटना में ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर के आयोजन में भाग लिया था. जिसमें उन्होंने अपनी स्माइल की बदौलत मिस बिहार ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब अपने नाम किया है. इस आयोजन में बिहार के साथ-साथ दिल्ली-मुंबई और कई राज्यों की 18 लड़कियों ने भाग लिया था. नेहा को मिस बिहार ब्यूटीफुल स्माइल का अवार्ड मिलने के बाद परिवार में काफी खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत
'मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हूं': ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेहा कुमारी में बताया कि मैंने एक लड़की होने के नाते पहली बार अपने मम्मी पापा के सपोर्ट से मॉडलिंग में कदम रखा है और कदम रखने के साथ ही मुझे ब्यूटीफुल स्माइल का अवार्ड मिला है मैं काफी खुश हूं और खुश नसीब भी हूं कि मुझे यह अवार्ड मिला है. उन्होंने कहा कि मैं अब मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हूं. यह मेरी कैरियर की शुरुआत है मेरा सपना है कि मैं अपने मम्मी और पापा के सपनों को आगे बढ़ाऊं. उन्होंने कहां की मॉडलिंग के क्षेत्र में मैं आगे बढ़कर भोजपुरी सिनेमा और टीवी सीरियल में काम करना पसंद करूंगी.
"मेरा सपना यही है कि मैं सिनेमा में काम करूं और इसके लिए मैं पुरजोर संघर्ष करूंगी. मैं अभी जेडी विमेंस कॉलेज से पीजी कर रही हूं पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग करूंगी. मेरी माता का हर क्षेत्र में आशीर्वाद मिलता है. अब ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. हम लड़कियों को समाज में भले ही दूसरे दृष्टि से देखा जाता हो लेकिन जमाना बदल गया है. लड़कियां आगे बढ़ रही है मैं उन तमाम लड़कियों से भी आग्रह करती हूं दूसरी के बातों का ध्यान ना दें और अपने मंजिल में निरंतर आगे बढ़ते रहें"- नेहा कुमारी, मिस बिहार ब्यूटीफुल स्माइल
बिहार किड्स के लिए कुछ करना चाहती हैं नेहाः नेहा कुमारी ने बताया कि मॉडलिंग में जब वो कदम रखना चाहती थी तो पिताजी थोड़ा नर्वस थे, लेकिन पिताजी को समझाने के बाद पिताजी ने भी मुझे काफी सपोर्ट किया मौका दिया, जिसका नतीजा है कि मैं यहां तक पहुंची हूं. लेकिन यहां तक पहुंचना ही मेरा लक्ष्य नहीं है मैं यह चाहती हूं कि अपने पिताजी के सपनों को लेकर आगे बढ़ूं. घर परिवार का नाम रोशन करुं. उन्होंने कहा कि मैं मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं. मेरे दो भाई हैं पिताजी प्राइवेट जॉब करते हैं. मैं जब और आगे बढूंगी तो मेरा सपना है कि बिहार किड्स के लिए कुछ करूंगी. जिससे कि उन तमाम बच्चों को नए जेनरेशन के युवाओं को मोटिवेट कर सकूं और इसको लेकर मैं आगे प्रयास करूंगी.