पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने निर्वाचन तिथि की घोषणा कर दी है. इसके बाद से पूरे बिहार में आचार संहिता लागू हो गयी है. वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों के नेताओं और पार्टी के बैनर-पोस्टर को हटाने लगी है.
पटना नगर निगम प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के कारण सभी राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर को हटा दिया जाएगा. वहीं, शनिवार को विशेष अभियान चलाकर सभी राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर को हटाया जाएगा. नगर निगम के अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि शहर में राजनीतिक पार्टी की ओर से जितने भी जगहों पर जो पोस्टर लगे हैं सभी को निगम के निर्देश पर हटाया जा रहा है. जिन्हें बैनर पोस्टर लगाना होगा, उन्हें अब इजाजत लेनी होगी.
नेताओं के बीच जारी था पोस्टर वार
बता दें कि इस विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महगठबंधन के नेताओं के बीच पोस्टर वार जारी था. बैनर पोस्टर के जरिए नेता एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. लेकिन अब आचार संहिता लागू होते ही सभी पोस्टरों को हटा दिया गया है. कोई भी राजनीतिक दल अब इस तरह के पोस्टर लगाएंगे तो जिला प्रशासन उस पर कार्रवाई कर सकता है.