ETV Bharat / state

पटना म्यूजियम जल्द करेगा सप्तमातृका लघु फिल्म रिलीज, घर बैठे लोगों को मिलेगी पूरी जानकारी

शंकर सुमन ने कहा कि लघु फिल्म में देवी मंदिरों में पाए जाने वाले उन सात पिंडों के मूर्त स्वरुपों की जानकारी दी जाएगी. वैष्णवी जो विष्णु की शक्ति से बनी, ब्राम्ही ब्रह्मा की शक्ति से, इंद्राणी इंद्र की शक्ति से, कुमारी कुमार अर्थात कार्तिकेय की शक्ति से, चामुंडा यम की शक्ति से अवतरित हुईं हैं. उन्होंने कहा कि जब ब्रह्मा और विष्णु ने अवतार लिया था. उसी शक्ति से ब्राम्ही की उत्पत्ति हुई.

पटना म्यूजियम
पटना म्यूजियम
author img

By

Published : May 30, 2020, 11:28 AM IST

पटना: राजधानी स्थित पटना म्यूजियम द्वारा सप्तमातृका लघु फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. म्यूजियम द्वारा रिलीज की जा रही लघु फिल्म सप्तमातृका में सात मदर गॉडेस की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. पटना म्यूजियम के क्यूरेटर डॉक्टर शंकर सुमन ने बताया कि अक्सर शक्तिपीठ मंदिरों में सात पिंड देखने को मिलते हैं. लोग उनकी पूजा करते हैं लेकिन लोगों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. हम अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

पटना
पटना म्यूजियम

शंकर सुमन ने कहा कि लघु फिल्म में देवी मंदिरों में पाए जाने वाले उन सात पिंडों के मूर्त स्वरूपों की जानकारी दी जाएगी. वैष्णवी जो विष्णु की शक्ति से बनी, ब्राम्ही ब्रह्मा की शक्ति से, इंद्राणी इंद्र की शक्ति से, कुमारी कुमार अर्थात कार्तिकेय की शक्ति से, चामुंडा यम की शक्ति से अवतरित हुईं हैं. उन्होंने कहा कि जब ब्रह्मा और विष्णु ने अवतार लिया था. उसी शक्ति से ब्राम्ही की उत्पत्ति हुई. इन सातों पिंडों का जो मूर्त रूप है. वहीं, स्टोन स्कल्पचर के रूप में पत्थर की बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

म्यूजियम की वेबसाइट पर रिलीज होगी फिल्म
सभी स्टोन स्कल्पचर सातवीं और आठवीं शताब्दी की हैं. साथ ही डॉक्टर शंकर सुमन ने बताया कि इस रोचक तत्व की जानकारियां इकट्ठा कर इस लघु फिल्म में जानकारियां दी गई है. ताकि लोग अधिक से अधिक इस बारे में जान सकें. क्योंकि लोग अक्सर मंदिर में जाते हैं, पूजा करते हैं और घर वापस लौट आते हैं. लेकिन किसी को भी पिंड के बारे में जानकारी नहीं होती. इसलिए पटना म्यूजियम ने इस लघु फिल्म के जरिए लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी. लघु फिल्म सप्तमातृका का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्दी लोगों के लिए इसे पटना म्यूजियम की वेबसाइट और सोशल साइट्स पर रिलीज किया जाएगा.

पटना: राजधानी स्थित पटना म्यूजियम द्वारा सप्तमातृका लघु फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. म्यूजियम द्वारा रिलीज की जा रही लघु फिल्म सप्तमातृका में सात मदर गॉडेस की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. पटना म्यूजियम के क्यूरेटर डॉक्टर शंकर सुमन ने बताया कि अक्सर शक्तिपीठ मंदिरों में सात पिंड देखने को मिलते हैं. लोग उनकी पूजा करते हैं लेकिन लोगों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. हम अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

पटना
पटना म्यूजियम

शंकर सुमन ने कहा कि लघु फिल्म में देवी मंदिरों में पाए जाने वाले उन सात पिंडों के मूर्त स्वरूपों की जानकारी दी जाएगी. वैष्णवी जो विष्णु की शक्ति से बनी, ब्राम्ही ब्रह्मा की शक्ति से, इंद्राणी इंद्र की शक्ति से, कुमारी कुमार अर्थात कार्तिकेय की शक्ति से, चामुंडा यम की शक्ति से अवतरित हुईं हैं. उन्होंने कहा कि जब ब्रह्मा और विष्णु ने अवतार लिया था. उसी शक्ति से ब्राम्ही की उत्पत्ति हुई. इन सातों पिंडों का जो मूर्त रूप है. वहीं, स्टोन स्कल्पचर के रूप में पत्थर की बनी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

म्यूजियम की वेबसाइट पर रिलीज होगी फिल्म
सभी स्टोन स्कल्पचर सातवीं और आठवीं शताब्दी की हैं. साथ ही डॉक्टर शंकर सुमन ने बताया कि इस रोचक तत्व की जानकारियां इकट्ठा कर इस लघु फिल्म में जानकारियां दी गई है. ताकि लोग अधिक से अधिक इस बारे में जान सकें. क्योंकि लोग अक्सर मंदिर में जाते हैं, पूजा करते हैं और घर वापस लौट आते हैं. लेकिन किसी को भी पिंड के बारे में जानकारी नहीं होती. इसलिए पटना म्यूजियम ने इस लघु फिल्म के जरिए लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी. लघु फिल्म सप्तमातृका का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्दी लोगों के लिए इसे पटना म्यूजियम की वेबसाइट और सोशल साइट्स पर रिलीज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.