पटना: 10 फरवरी से राजधानी की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है. अपनी मांगों को लेकर बुधवार से पटना नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मी हड़ताल पर जाएंगे. पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सभी अंचल कार्यालय के बाहर सफाई कर्मी सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
15 सूत्रीय मांगों को लेकर पटना नगर निगम को लगातार अल्टीमेटम दे रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि हमारी मांगों को यदि निगम प्रशासन 10 फरवरी तक नहीं मानता है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये हैं मुख्य मांगें
- निगम में रिक्त पदों पर दैनिक कर्मचारियों को समायोजन कर सेवा नियमित की जाए
- कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन मिले
- ईपीएफ की गड़बड़ी में सुधार कर पैसे इपीएफ कार्यालय में जमा किया जाए
- प्रत्येक माह के 5 तारीख तक वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए
- निगम में बहाल सफाई प्रभारी व्यवस्था समाप्त की जाए
- सेवानिवृत्त व मृत कर्मचारियों के बकाए भविष्य निधि उपादान सहित अन्य बकाए राशि का भुगतान किया जाए
- नगर निगम की भूमि पर सफाई कर्मियों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाए