पटना: नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए और सफाईकर्मियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए सोमवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन (PMC organize special workshop) किया गया. पटना नगर निगम और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में सफाई निरीक्षक पर्यवेक्षक एवं जोनल इंस्पेक्टर के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. पटना नगर निगम और यूएनएफपीए की साझेदारी के साथ पटना स्मार्ट सिटी परिसर में लगातार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना : जन सुविधा के नाम पर करोड़ों रुपए टैक्स वसूल रहा नगर निगम
बताते चलें कि 14 नवंबर से लगातार टीम बनाकर अलग-अलग वार्ड एवं जोन के अनुसार निगम कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. 4 दिनों का बैच आयोजित कर सभी वार्ड एवं जोन को कवर किया जा रहा है. पटना नगर निगम द्वारा दिए जा रहे इस प्रशिक्षण में पहले दिन जहां कर्मियों के बीच कुशल नेतृत्व, जिम्मेदारी एवं सफाई के कार्यों की चर्चा होती है. वहीं दूसरे दिन ये सभी किसी दूसरे के वार्ड में सफाई, स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जांच करने के लिए टीम बनाकर जाते हैं.
जिसके आधार पर वार्ड की कमियां एवं सुझाव को एक साथ चर्चा की जाती है. अंतिम दिन विजिट के आधार पर कार्य का रोडमैप तैयार किया जाता है. बता दें कि अब तक 9 जोन को कवर किया जा चुका है. आगे भी ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा. जिससे सभी जोन को कवर किया जा सके. इस दौरान जोनल ऑफिसर, सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक एवं विशेषज्ञ के रूप में शशि भूषण और संस्था के अन्य प्रतिनिधी मौजूद रहे.
प्रशिक्षण का उद्देश्य
- मिशन 26 के लिए अग्रसर होना.
- शहर की स्वच्छता स्थिति से लगातार अवगत होना.
- स्वच्छता सफाई एवं स्वास्थ्य के बीच समन्वय स्थापित करना.
- वार्ड के अनुसार कार्य योजना को समझना एवं उसके अनुरूप कार्य करना.
- अपनी जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करना और जन समुदाय को जागरूक करना.
- स्वच्छता सर्वेक्षण में विशेष तौर पर भाग लेना एवं मापदंडों के अनुरूप कार्य करना.