पटना : पटना नगर निगम ने बुधवार को अपने कर्मियों का दो माह का वेतन जारी कर दिया है, ताकि कर्मियों का उत्साह कार्य के दौरान बना रहे. पटना नगर निगम ने सभी त्योहारों को देखते हुए सभी स्थायी, अस्थायी और आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन भुगतान कर दिया है. निगम के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया है कि सभी कर्मियों को दो माह का वेतन एक साथ दिया जा रहा है, ताकि त्योहार के दौरान उन्हें सुविधा हो और काम के दौरान भी उत्साह बना रहे.
ये भी पढ़ें : Patna News : आज से निगम के 8 हजार कर्मी हड़ताल पर, 17 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
रिटायर्ड कर्मियों को भी मिला बेनिफिट : बता दें कि नगर आयुक्त द्वारा सफाई कर्मियों और नगर निगम के विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को पूर्व में ही यह आश्वासन दिया गया था. निगम कर्मियों के साथ एजेंसी को भी भुगतान कर दिया गया है, जिससे सभी कर्मियों को त्योहार के दौरान दो माह का वेतन दिया जाए. निगम प्रबंधन ने बताया है कि इसके साथ ही पटना नगर निगम के 87 रिटायर्ड कर्मियों को रिटायरमेंट बेनिफिट भी दिया गया है. रिटायरमेंट बेनिफिट के तौर पर 87 कर्मियों के लिए पटना नगर निगम ने 9 करोड़ की राशि रिलीज की है.
एजेंसी के कर्मियों के खाते में सीधा नहीं हुआ भुगतान : त्योहार के समय को देखते हुए सभी कर्मियों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि इस बार भी नगर निगम ने आउटसोर्सिंग कंपनियों से जुड़े कर्मियों को सीधे उनके खाते में वेतन नहीं डाला है, बल्कि कंपनी को पेमेंट उपलब्ध कराया है. दरअसल, पिछले दिनों हड़ताल तुड़वाने के समय निगम ने दावा किया था कि अब आउटसोर्सिंग एजेंसी से जुड़े कर्मियों को भी निगम सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर करेगा.
निगम बोर्ड में पास नहीं हुआ है फैसला : निगम के अधिकारियों का कहना है कि खाते में सीधा वेतन देने का निर्णय लिया गया है, लेकिन अभी यह निगम बोर्ड में पास नहीं हुआ है. निगम बोर्ड में जब यह प्रस्ताव पास हो जाएगा उसके बाद कर्मियों को सीधे उनके खाते में पैसा डाल दिया जाएगा और एजेंसी का चार्ज अलग से एजेंसी को जाएगा.