पटना: पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को हड़ताल समाप्त (PMC Cleanliness workers strike end) कर दिया. जिसके बाद सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर शहर को स्वच्छ करने में जुट गए हैं. हड़ताल समाप्ति के बाद सभी इलाकों में डोर टू डोर वाहन और सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी अंचलों में सफाई कर्मी अपने-अपने वार्ड में सफाई के कार्य में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, बढ़ती गंदगी ने बढ़ाई शहरवासियों की परेशानी
रात्रि सफाई के माध्यम से भी स्वच्छ होगा शहर: सफाई कर्मियों द्वारा रात्री सफाई के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव, सड़कों की धुलाई और चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा. जिससे कचरे के कारण दुर्गंध और महामारी की समस्या ना हो सके. इसके साथ ही जिन वार्डों में भी डोर टू डोर गाड़ियां हड़ताल के दौरान नहीं गई, वहां भी सुचारू रूप से व्यवस्था शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार