पटना: राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर अब नमामि गंगे प्रोजक्ट भी शक के दायरे में आ गया है. अब नगर निगम इसे जलजमाव का कारण बता रहा है. नगर निगम समिति से जुड़े वार्ड पार्षद ने ईटीवी भारत को बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट का जो कार्य चल रहा है. इसकी वजह से शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.
राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर नगर विकास विभाग एवं नगर निगम आमने-सामने आ गया है. शहर में जल जमाव के दौरान जल निकासी आखिर क्यों नहीं हुई. इसको लेकर नगर विकास विभाग से लेकर सरकारी स्तर पर मंथन जारी है. विभाग कभी जांच कमेटी बनाने, तो कभी सीएम के निर्देश के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है. लेकिन अब नगर निगम ने एक पत्र के माध्यम से ईटीवी भारत को बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट का कार्य जो चल रहा है, इसकी वजह से शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
क्या बोले नगर निगम समिति के सदस्य
ईटीवी भारत से नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि जिस तरह से पटना में जलजमाव हुआ, उसका मुख्य कारण नमामि गंगे प्रोजेक्ट है. नमामि गंगे का प्रोजेक्ट की जो भी कार्य-योजना चल रही है, डिले चल रही है. समय के अनुसार इसका काम नहीं चल रहा है. नमामि गंगे के चलते जो पाइप बिछाए जा रहे हैं. उसके चलते नगर निगम के सीवरेज को बाधित कर दिया जा रहा है क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि पटना नगर निगम के सीवरेज पाइप का लाइन कहां से है. सभी सीवरेज को क्षतिग्रस्त करते जा रहे हैं, इसके कारण यह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बुडको की कार्यशैली पर भी सवाल
इसके अलावा इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बुडको की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बुडको का काम नहीं है संप को चलाना. ये काम नगर निगम का है. लेकिन सरकार ने बुडको को संप को चलाने के लिए दे दिया है. जब इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, तो सवाल नगर निगम पर उठते हैं. सवाल हमसे पूछे जाते हैं और आरोप भी हम पर ही लगाए जाते हैं. ऐसी स्थिति में संप हमें मिलना चाहिए. अगर हम संप को नहीं चला पाते हैं, तब ऐसी स्थिति में हम पर सवाल उठाना लाजमी होता. उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास सिवाय झाड़ू के और कुछ नहीं है.