पटना: यास चक्रवाती तूफान की वजह से कल से राजधानी पटना में हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन भी अलर्ट है. जल निकासी को लेकर लगातार सभी पंप हाउस चालू है, ताकि लोगों को जलजमाव से राहत मिल सके.
ये भी पढ़ेंः पटनाः नगर निगम करा रहा नालों की उड़ाही, मई माह सफाई पूरी करने का लक्ष्य
चक्रवाती तूफान यश को लेकर पटना नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट है. कल से हो रही बारिश की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो गया है. जल निकासी के लिए लगातार नगर निगम के कर्मी कार्य कर रहे हैं. एक तरफ जहां नालों की सफाई की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी लगातार जलजमाव वाले इलाके का दौरा भी कर रहे हैं.
पानी निकालने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए अंचल स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है. अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सफाई निरीक्षकों को बारिश शुरू होने से पहले ही जलजमाव वाले इलाके में निरीक्षण के लिए तैनात कर दिया गया है. जहां पिछले साल जलजमाव की स्थिति उत्पन्न थी. निगम प्रशासन उन इलाकों की पल-पल की रिपोर्ट रख रहा है.
जिन इलाकों में नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बन जा रही है. उन इलाकों में तत्काल डीजल पंप सेट लगाकर पानी निकासी की जा रही है. राजधानी में सभी 39 संप हाउस को जल निकासी के लिए लगातार चल रहे हैं. ताकि शहर में हुए जलजमाव को जल्द से जल्द निजात दिलाया जा सके. बिजली कटने की आशंका को देखते हुए सभी संप हाउस पर जनरेटर और डीजल की भी व्यवस्था की गई है.