ETV Bharat / state

खुशखबरीः पटना नगर निगम ने मानी सफाईकर्मियों की मांग, मानदेय बढ़ाया - पीएमसी के सफाईकर्मी

पटना नगर निगम ने सफाईकर्मियों की मांग पूरी कर दी है. दैनिक सफाईकर्मियों और सुपरवाइजरों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना नगर निगम की बैठक में बड़ा निर्णय
पटना नगर निगम की बैठक में बड़ा निर्णय
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 1:30 PM IST

पटना: पटना नगर निगम की 55वीं सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में दैनिक सफाईकर्मियों की 3 वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का निर्णय (Patna muncipal Corporation Cleaners Daily Wages Increased) लिया गया. दैनिक सफाईकर्मियों के मानदेय में प्रतिदिन 50 रुपए की दर से बढ़ोतरी की गई है. वहीं सुपरवाइजरों के मानदेय में प्रतिदिन 75 रुपए के दर से बढ़ोतरी की गई. वर्तमान में दैनिक सफाईकर्मी और सुपरवाइजर को प्रतिदिन 400 रुपए की दर से भुगतान होता है. सफाईकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के निर्णय के बाद अब दैनिक सफाईकर्मियों को प्रतिदिन 450 रुपए और सुपरवाइजर को 475 रुपए की दर से नगर निगम भुगतान करेगा.

यह भी पढ़ें- वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

पटना नगर निगम की बैठक में सफाईकर्मियों के लिए बड़ा निर्णय

इस बैठक के बाद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों को लेकर बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है. सफाई कर्मियों के द्वारा 3 वर्षों से वेतन में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. इसके बाद 4100 दैनिक सफाईकर्मियों की मानदेय प्रतिदिन 50 रुपए की दर से बढ़ाई गई है और 377 सुपरवाइजर का मानदेय प्रतिदिन 75 रुपए की दर से बढ़ाई गई है. सफाईकर्मियों की हित में लिए गए इस निर्णय से पटना नगर निगम पर 8.5 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह निर्णय आगामी वित्तीय वर्ष यानी कि 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा उसके पहले बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जहां से मंजूरी मिलना तय है.

बैठक के बाद मीडिया को ब्रेकिंग करते हुए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए 'कुछ हम करें कुछ आप करें' स्लोगन लॉन्च किया गया है. बैठक में क्लीन पटना के साथ ग्रीन पटना के दिशा में भी कई निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत पटना नगर निगम द्वारा जापानी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रीन अर्बन फॉरेस्ट डेवेलप किया जाएगा. इसके साथ ही पटना नगर निगम की जय विविधता समिति द्वारा शहर के पुराने पेड़ों की जियो टैगिंग की जाएगी.

नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत लोगों से स्वच्छता में भागीदारी की अपील करते हैं. इसके तहत पटना नगर निगम द्वारा जो स्वच्छता एप को डाउनलोड करनेवाले लोगों को 38 पार्किंग स्थलों पर अगले 1 महीने के लिए निशुल्क पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. बस आपको अपने मोबाइल में स्वच्छता एप को दिखाना होगा. नगर आयुक्त ने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा आम जनों की सुविधा के लिए 6 अंकों का नंबर 155304 भी जल्द शुरू किया जाएगा. इससे लोग अपनी शिकायतों को कॉल करके भी आसानी से दर्ज करा सकते हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र के लोग स्वच्छता एप के माध्यम से भी अपने आसपास की गंदगी को फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं, ताकि उस जगह की जल्द से जल्द सफाई कराई जा सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना नगर निगम की 55वीं सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न हो गई. इस बैठक में दैनिक सफाईकर्मियों की 3 वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग पर कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का निर्णय (Patna muncipal Corporation Cleaners Daily Wages Increased) लिया गया. दैनिक सफाईकर्मियों के मानदेय में प्रतिदिन 50 रुपए की दर से बढ़ोतरी की गई है. वहीं सुपरवाइजरों के मानदेय में प्रतिदिन 75 रुपए के दर से बढ़ोतरी की गई. वर्तमान में दैनिक सफाईकर्मी और सुपरवाइजर को प्रतिदिन 400 रुपए की दर से भुगतान होता है. सफाईकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी के निर्णय के बाद अब दैनिक सफाईकर्मियों को प्रतिदिन 450 रुपए और सुपरवाइजर को 475 रुपए की दर से नगर निगम भुगतान करेगा.

यह भी पढ़ें- वैशालीः मान गए हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, अब मिलेगी गंदगी से राहत

पटना नगर निगम की बैठक में सफाईकर्मियों के लिए बड़ा निर्णय

इस बैठक के बाद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों को लेकर बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है. सफाई कर्मियों के द्वारा 3 वर्षों से वेतन में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी. इसके बाद 4100 दैनिक सफाईकर्मियों की मानदेय प्रतिदिन 50 रुपए की दर से बढ़ाई गई है और 377 सुपरवाइजर का मानदेय प्रतिदिन 75 रुपए की दर से बढ़ाई गई है. सफाईकर्मियों की हित में लिए गए इस निर्णय से पटना नगर निगम पर 8.5 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह निर्णय आगामी वित्तीय वर्ष यानी कि 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा उसके पहले बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जहां से मंजूरी मिलना तय है.

बैठक के बाद मीडिया को ब्रेकिंग करते हुए नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए 'कुछ हम करें कुछ आप करें' स्लोगन लॉन्च किया गया है. बैठक में क्लीन पटना के साथ ग्रीन पटना के दिशा में भी कई निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत पटना नगर निगम द्वारा जापानी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रीन अर्बन फॉरेस्ट डेवेलप किया जाएगा. इसके साथ ही पटना नगर निगम की जय विविधता समिति द्वारा शहर के पुराने पेड़ों की जियो टैगिंग की जाएगी.

नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत लोगों से स्वच्छता में भागीदारी की अपील करते हैं. इसके तहत पटना नगर निगम द्वारा जो स्वच्छता एप को डाउनलोड करनेवाले लोगों को 38 पार्किंग स्थलों पर अगले 1 महीने के लिए निशुल्क पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. बस आपको अपने मोबाइल में स्वच्छता एप को दिखाना होगा. नगर आयुक्त ने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा आम जनों की सुविधा के लिए 6 अंकों का नंबर 155304 भी जल्द शुरू किया जाएगा. इससे लोग अपनी शिकायतों को कॉल करके भी आसानी से दर्ज करा सकते हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र के लोग स्वच्छता एप के माध्यम से भी अपने आसपास की गंदगी को फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं, ताकि उस जगह की जल्द से जल्द सफाई कराई जा सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.