पटना: बिहार में अभी भी मानसून सक्रिय है. कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सारण और मुजफ्फरपुर समेत 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Alert: बिहार के 24 जिलों में ब्लू और येलो अलर्ट जारी, जानें क्या होता है इन रंगों का मतलब
बिहार में मानसून के आगमन से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने से कई जिलों के नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने नवादा, नालंदा, सारण और मुजफ्फरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
-
#nowcast_warning_bihar_weather pic.twitter.com/a64CKNpWdS
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#nowcast_warning_bihar_weather pic.twitter.com/a64CKNpWdS
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 9, 2021#nowcast_warning_bihar_weather pic.twitter.com/a64CKNpWdS
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 9, 2021
यह भी पढ़ें: पटना में हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सर्तक और सावधान रहें. आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. उच्चे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.