ETV Bharat / state

पटना : मेयर सीता साहू ने किया उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास - patna mayor sita sahu laid the foundation stone of boring machine

पटना नगर निगम की ओर से वार्ड नं 62 को आदर्श वार्ड घोषित किया गया है. इसलिए इस वार्ड में पांच उच्च प्रवाह बोरिंग की योजना बनाई गई है. इसी योजना की पहली कड़ी का शिलान्यास मेयर सीता साहू ने मंगलवार को किया गया.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:58 PM IST

पटनाः मेयर सीता साहू ने मंगलवार को वार्ड 62 में उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास कर वार्ड के लोगों को नए साल की सौगात दी. उन्होंने कहा कि अब कोई भी वार्ड दूषित जल नहीं पीएगा. हर वार्ड में जरूरत के हिसाब से बोरिंग करवायी जाएगी, जिससे जिले में पानी की कोई समस्या नहीं होगी.

patna
उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास

उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास
गौरतलब है कि पटना नगर निगम की ओर से वार्ड नं 62 को आदर्श वार्ड घोषित किया गया है. इसलिए इस वार्ड में पांच उच्च प्रवाह बोरिंग की योजना बनाई गई है. इसी योजना की पहली कड़ी का शिलान्यास मंगलवार को किया गया है.

ये भी पढ़ेः लालू के सहारे 2020 में नैया पार कराने की तैयारी में RJD! पोस्टर से तेजस्वी गायब

मेयर सीता साहू ने लोगों को दी बधाई
पटना की मेयर सीता साहू ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि शुद्ध जल पर सबका अधिकार है. इस वार्ड में जनता दूषित पानी पीने को मजबूर थी. इसलिए मंगलवार को उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व उप महापौर और भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता ने कहा कि सरकार का मिशन जल-जीवन-हरियाली है. इसलिए आज शुद्ध जल पीने के लिए उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है. यह अच्छा संकेत है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी और समाजसेवी उमेश महेता ने की,.

पटनाः मेयर सीता साहू ने मंगलवार को वार्ड 62 में उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास कर वार्ड के लोगों को नए साल की सौगात दी. उन्होंने कहा कि अब कोई भी वार्ड दूषित जल नहीं पीएगा. हर वार्ड में जरूरत के हिसाब से बोरिंग करवायी जाएगी, जिससे जिले में पानी की कोई समस्या नहीं होगी.

patna
उच्च प्रवाह बोरिंग मशीन का शिलान्यास

उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास
गौरतलब है कि पटना नगर निगम की ओर से वार्ड नं 62 को आदर्श वार्ड घोषित किया गया है. इसलिए इस वार्ड में पांच उच्च प्रवाह बोरिंग की योजना बनाई गई है. इसी योजना की पहली कड़ी का शिलान्यास मंगलवार को किया गया है.

ये भी पढ़ेः लालू के सहारे 2020 में नैया पार कराने की तैयारी में RJD! पोस्टर से तेजस्वी गायब

मेयर सीता साहू ने लोगों को दी बधाई
पटना की मेयर सीता साहू ने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि शुद्ध जल पर सबका अधिकार है. इस वार्ड में जनता दूषित पानी पीने को मजबूर थी. इसलिए मंगलवार को उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व उप महापौर और भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता ने कहा कि सरकार का मिशन जल-जीवन-हरियाली है. इसलिए आज शुद्ध जल पीने के लिए उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है. यह अच्छा संकेत है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी और समाजसेवी उमेश महेता ने की,.

Intro:जल ही जीवन है इस मूलमंत्र के साथ पटना के महापौर सीता साहू ने आज वार्ड 62 में उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास कर वार्ड के लोगो के नया साल का सौगात दिया इस मौके पर वार्ड 62 की जनता ने बधाई दी साथ ही पटना के महापौर ने कहा की अब कोई भी वार्ड दूषित जल नही पीयेगा हर वार्ड में जरूरत के हिसाब से उच्चायुक्त प्रवाह बोरिंग मिलेगा कोई भी वार्ड बंचित नही रहेगा।


Body:स्टोरी:-जल ही जीवन है।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-07-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी,जल ही जीवन है और इसपर सभी का अधिकार है,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में जल-जीवन-हरियाली मुहिम चलाया है कि इसी से मानव का निर्माण हो सकता है और मानव सुरक्षित भी होगा,उसी कड़ी में आज पटना के महापौर प्रथम महिला सीता साहू ने पटना नगर निगम से एक उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास वार्ड 62 में किया।गौरतलब है कि वार्ड 62 पटना नगर निगम द्वारा आदर्श वार्ड की घोषणा की गई है।इसलिय इस वार्ड में पांच उच्च प्रवाह बोरिंग का योजना है उस योजना का पहला कड़ी का शिलान्यास किया है।पटना की मेयर सीता साहू ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि शुद्ध जल पर सबका अधिकार है इस वार्ड में दूषित पानी पीने को मजबूर थे इसलिय आज उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है बही दूसरी ओर पूर्व उप महापौर एवम भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता ने कह की सरकार का मिशन जल-जीवन-हरियाली है इसलिय आज शुद्ध जल पीने जे लिए उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया गया है यह अच्छा संकेत है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी एवम समाजसेवी उमेश महेता ने किया।
बाईट(सीता साहू-महापौर पटना नगर निगम और रूप नारायण मेहता-भाजपा प्रदेश मंत्री)


Conclusion:शुध्द जल पर सबका अधिकार है लेकिन इस वार्ड 62 की जनता दूषित पानी पीने को मजबूर थे लेकिन सरकार के यह संकल्प है कि हर घर जल इसी मूलमंत्र के साथ आज पटना के महापौर सीता साहू ने आज वार्ड 62 में लोगो को शुद्ध जल मिले इसके लिये आज उच्च प्रवाह बोरिंग का शिलान्यास किया ताकि कुछ दिनों के बाद लोगो को शुद्ध जल मिल सके और लोग निरोग रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.