पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए निगम प्रशासन लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है. गाड़ियों के अभाव को लेकर मेयर सीता साहू ने पत्र लिखकर पुलिस महानिदेशक गृहरक्षक अग्निशमन से मदद मांगी है. उन्होंने विभाग से हर एक अंचल कार्यालय के लिए तीन-तीन बड़े और छोटे वाहनों की मांग की है.
पत्र लिखकर गाड़ी की मांग
पटना शहर को सैनिटाइज करवाने में हो रही परेशानी को लेकर मेयर सीता साहू ने गृहरक्षक अग्निशमन विभाग के डीजी को पत्र लिखकर गाड़ी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप की गति प्रतिदिन बढ़ रही है. आम नागरिकों के हित में संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए लगातार निगम प्रशासन शहर को सैनिटाइज कर रहा है. लेकिन निगम प्रशासन की जिम्मेदारी शहर को साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन हो रहा है. जिसकी वजह से गाड़ियों का अभाव है.
ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
गाड़ी कम होने की वजह से शहर को सही समय पर सैनिटाइज करने में परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति में पटना शहर के नगर निगम द्वारा छह अंचलों के लिए तीन-तीन बड़े एवं छोटे वाहन की आवश्यकता है. यदि विभाग से सही समय पर गाड़ी हमें उपलब्ध हो जाती, तो हम हर दिन हर वार्ड को सही समय पर सैनिटाइज कर पाते और संक्रमण पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सकती है.