ETV Bharat / state

बीआरसी कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मसौढ़ी के हड़ताली शिक्षक - teachers on indefinite dharna

तीन साल का बकाया अंतर वेतन समेत कुछ छह मांगों को लेकर मसौढ़ी प्रखंड के तकरीबन 300 शिक्षक (Masaurhi's teachers) गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये मसौढ़ी स्थित बीआरसी कार्यालय समक्ष अनिश्चितकालीन धरना (teachers sitting on indefinite dharna) पर बैठे हैं.

धरने पर बैठे मसौढ़ी प्रखंड के शिक्षक
धरने पर बैठे मसौढ़ी प्रखंड के शिक्षक
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:57 PM IST

पटना: बकाया चल रहे 3 साल के अंतर वेतन की मांग को लेकर जिले के मसौढ़ी प्रखंड के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल (teachers sitting on indefinite strike) पर चले गए हैं. ये शिक्षक बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ कर (teachers sitting on dharna) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


आक्रोशित शिक्षकों की मानें तो लगातार कई बार बकाए अंतर वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय को ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन प्रखंड मुख्यालय की लिपिकीय गलती की वजह से सजा हम सभी शिक्षक भुगत रहे हैं. जिला मुख्यालय से कहा गया है कि प्रखंड मुख्यालय को पत्र भेजा गया है कि जल्द ही सभी शिक्षकों के बकाए वेतन की सूची बनाकर जिला को भेजा जाए लेकिन अभी तक बीआरसी कार्यालय से कहा जा रहा है कि उसका जिला से मार्गदर्शन मांगा जाएगा. इसी बीच सभी 300 शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान की मांग लंबित है.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव मो. मुस्तफा आजाद ने कहा कि कई बार मांग करने के बावजूद जब कुछ नहीं किया गया तब मजबूर हो हम शिक्षकों को आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा.


ये भी पढ़ें :-जहानाबादः हड़ताली शिक्षकों ने DM ऑफिस का किया घेराव, कहा- कार्रवाई से नहीं डरते


इस पूरे मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि जैसे ही सभी आंदोलनकारी शिक्षकों का स्मार-पत्र मुझे मिला है, तुरंत ही जिला मुख्यालय से हमने मार्गदर्शन मांगा है. जैसे ही निर्देश आएगा सभी शिक्षकों की सूची अविलंब भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें :-सीतामढ़ी: नियोजित शिक्षकों ने किया CM का पुतला दहन, समान काम के लिए समान वेतन की मांग


पटना: बकाया चल रहे 3 साल के अंतर वेतन की मांग को लेकर जिले के मसौढ़ी प्रखंड के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल (teachers sitting on indefinite strike) पर चले गए हैं. ये शिक्षक बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ कर (teachers sitting on dharna) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


आक्रोशित शिक्षकों की मानें तो लगातार कई बार बकाए अंतर वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय को ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन प्रखंड मुख्यालय की लिपिकीय गलती की वजह से सजा हम सभी शिक्षक भुगत रहे हैं. जिला मुख्यालय से कहा गया है कि प्रखंड मुख्यालय को पत्र भेजा गया है कि जल्द ही सभी शिक्षकों के बकाए वेतन की सूची बनाकर जिला को भेजा जाए लेकिन अभी तक बीआरसी कार्यालय से कहा जा रहा है कि उसका जिला से मार्गदर्शन मांगा जाएगा. इसी बीच सभी 300 शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान की मांग लंबित है.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव मो. मुस्तफा आजाद ने कहा कि कई बार मांग करने के बावजूद जब कुछ नहीं किया गया तब मजबूर हो हम शिक्षकों को आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा.


ये भी पढ़ें :-जहानाबादः हड़ताली शिक्षकों ने DM ऑफिस का किया घेराव, कहा- कार्रवाई से नहीं डरते


इस पूरे मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि जैसे ही सभी आंदोलनकारी शिक्षकों का स्मार-पत्र मुझे मिला है, तुरंत ही जिला मुख्यालय से हमने मार्गदर्शन मांगा है. जैसे ही निर्देश आएगा सभी शिक्षकों की सूची अविलंब भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें :-सीतामढ़ी: नियोजित शिक्षकों ने किया CM का पुतला दहन, समान काम के लिए समान वेतन की मांग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.