पटना: पीयू के पटना लॉ कॉलेज के छात्र इन दिनों खाकी वॉरियर्स पर सर्वे कर रहे हैं. इसके लिए वह बिहार के सभी थानों में जाकर जानकारी जुटा रहे हैं. बता दें कि अभी के समय में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी काफी अहम रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के साथ-साथ पुलिस ने जरूरत के सामानों को लोगों के घरों तक पहुंचाया है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के योगदान को समाज के बीच सामने लाने के लिए पटना लॉ कॉलेज के छात्रों द्वारा खाकी वॉरियर्स नाम से एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य संक्रमण काल के दौरान बिहार पुलिस के किए गए सकारात्मक कार्य को समाज के बीच लाना है.
लॉ कॉलेज के छात्र ने क्या कहा
पटना जिला पुलिस कार्यालय में सर्वे के बाद निकलते हुए लॉ कॉलेज के छात्र ऋतुराज ने बताया कि पूरे बिहार की पुलिस पर उनका सर्वे चल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी किस समय संक्रमण पर काबू पाने के लिए पुलिस विभाग एक अहम रोल में है. पुलिस कर्मियों की फील्ड ड्यूटी है और ऐसे में संक्रमण का खतरा उनके बीच बढ़ रहा है और कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों पर जगह-जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी वह डटकर इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं. इन सबको ध्यान में रखकर सर्वे किया जा रहा है.
बिहार के हर थाना से कलेक्ट हो रही रिपोर्ट
वहीं, सर्वे टीम में शामिल लॉ कॉलेज के छात्र विकास ने बताया कि सर्वे में बिहार के सभी पुलिस थानों से रिपोर्ट जुटाया जा रहा है, इसी सिलसिले में जिला पुलिस कार्यालय वह जानकारी जुटाने पहुंचे थे. यहां उनकी मुलाकात टाउन डीएसपी सुरेश कुमार से हुई और उनसे उन्होंने यह जानकारी जुटाई कि इस प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, क्या समुचित व्यवस्था पीपीई किट और सैनिटाइजर उपलब्ध है और क्या संक्रमण के दौरान लोगों की मदद के लिए एनजीओ का भी सहारा लिया जा रहा है.
डीएसपी बोले- थानों में इंफ्रारेड थर्मामीटर की काफी कमी
विकास ने बताया कि उन्हें यहां से सभी सवालों की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने पूछा कि सरकार से क्या उम्मीद करते हैं किस चीज की डिमांड करते हैं तो टाउन डीएसपी ने बताया कि थानों में इंफ्रारेड थर्मामीटर की काफी कमी है. सभी कि यहां थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है. विकास ने बताया कि सर्वे के दौरान कई थानों से सैनिटाइजर की कमी की भी जानकारी सामने आ रही है. जिला पुलिस कार्यालय में कोई एनजीओ नहीं बल्कि कई लोग स्वेच्छा से आकर फूड पैकेट की मदद कर रहे हैं.
अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
विकास ने बताया कि सर्वे के इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए वह डीजीपी कार्यालय से अनुमति लिए जिसके बाद डीजीपी कार्यालय से सभी जिलों के थानों के पास इसकी लिस्ट जा रही है. पटना लॉ कॉलेज के छात्र जो बिहार के विभिन्न जिलों से आते हैं. वह अपने-अपने जिले के थानों में जाकर सर्वे रिपोर्ट कलेक्ट करेंगे. बता दें कि सर्वे के बाद जिन थानों की पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की जानकारी मिलेगी. उन्हें पटना विश्वविद्यालय खुलने के बाद लॉ कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा.