पटना: स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कीर्तिमान स्थापित करने वाले पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल को नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड फाॅर हेल्थ केयर एंड हाॅस्पिटल यानि एनएबीएच की मान्यता मिल गई है. जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि 300 बेड वाले इस हाॅस्पिटल में एक छत के नीचे मेडिकल, सर्जिकल और सभी इलाज उपलब्ध है. उन लोगों के लिए निश्चित ही एक बड़ी उपलब्धि है. उन्हें बिहारवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने की खुशी है.
मेदांता में 6000 से ज्यादा कार्डियक सर्जरी : उन्होंने बताया कि यहां बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, नेपाल और उत्तर प्रदेश के ढेर सारे मरीज इलाज के लिए आते हैं. अभी तक मेदांता पटना में 2 लाख से ज्यादा ओपीडी, 25 हजार से ज्यादा आईपीडी और इमरजेंसी में 17 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है. इसके साथ 6500 से ज्यादा कार्डियक प्रक्रिया और 6000 से ज्यादा कार्डियक सर्जरी की गयी है.
कैसे मिलती है एनएबीएच की मान्यता: मरीज की सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण इलाज, मानदंड के अनुसार मरीज की देखभाल, दवा की सही खुराक तथा इंफेक्शन के तरीकों की जांच के बाद एनएबीएच की मान्यता दी जाती है. एनएबीएच अपने मापदंड़ों पर खरा उतरने वाले हाॅस्पिटलों को ही यह मान्यता प्रदान करता है. इस मान्यता के लिए देश के चुनिंदा अस्पतालों के क्वालिटी विशेषज्ञों की टीम पहुंच कर जांच करती है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है.
" जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के माध्यम से बिहार के वासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा समर्पित करते हुए खुशी हो रही है. अस्पताल तकनीकी रूप से उन्नत इलाज को अब लोगों को मुहैया करा रहा." -डॉ रविशंकर सिंह, मेडिकल डायरेक्टर
ये भी पढ़ें
Bihar News: मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना में भी हड़कंप, एक्शन में पुलिस
मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं, खुलेंगे पांच सेटेलाइट सेंटर: डॉ नरेश त्रेहान