पटना: शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क-2021 (NIRF Rankings) के द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग सूची जारी की है. इसमें पटना आईआईटी (Patna IIT) को 51वां स्थान प्राप्त हुआ है. प्रदेश से एक मात्र यह शिक्षण संस्थान ही एनआईआरएफ की रैंकिंग में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें - IIT पटना के छात्रों ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक छात्र को मिला 54.57 लाख का पैकेज
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्ष 2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओर से जारी देशभर के संस्थानों की रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को देश का नंबर वन शैक्षणिक संस्थान चुना गया है.
वहीं, आइआइएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है. पटना आईआईटी को 55.75 अंकों के साथ 51वां स्थान प्राप्त हुआ है. ओवरऑल रैंकिंग में जगह बनाने वाला आईआईटी पटना बिहार का एकमात्र संस्थान है. हालांकि, अच्छी बात यह कि पिछली बार की तुलना में पटना आईआईटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है. पिछली बार पटना आईआईटी 54 वें स्थान पर था.
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है. देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआइआरएफ संस्था बनाई है.
इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी. टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेंप्शन जैसे विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है.
यह भी पढ़ें - आईआईटी बिहटा में फूटा कोरोना 'बम', 15 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि