पटना: हैदराबाद, बक्सर और अन्य जगहों पर दुष्कर्म की वीभत्स घटनाओं को लेकर पटना हाईकोर्ट की महिला वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होने मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे. साथ ही सख्त कानून बने. जिससे बलात्कारियों को तत्काल और कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि सजा में विलम्ब होने से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
'सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए'
बेगूसराय में भी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन महिला कॉलेज की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान छात्राओं ने जहां सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि जो सरकार लड़की और महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, उस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
कई युवा हुए शामिल
खगड़िया में कौशल विकास केंद्र के हजारों छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाल कर अपनी नारजगी जाहिर की. इस आक्रोश मार्च में खगड़िया के अलावे बेगूसराय और खगड़िया के आस-पास के कई युवा शामिल हुए. कौशल विकास केंद्र के असिस्टेंट ट्रेनर रोहित सिंह के नेतृत्व में ये आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च मछली भवन से निकलते हुए खगड़िया के कोसी कॉलेज सहित शहर के सभी मुख्य जगह से गुजरा.
सड़क पर फांसी देने की मांग
गोपालगंज जिले की नारी शक्ति संगठन ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया. जिसमें सैकड़ों नारी शक्ति संगठन कार्यकर्ता शामिल रहीं. इस दौरान संगठन से जुड़ी महिलाओं ने अपराधियों को सड़क पर फांसी देने की मांग की. नारी शक्ति संगठन की सचिव ने कहा कि हमारे देश और संस्कृति में नारी सिर्फ सम्मानित ही नहीं पूजनीय भी है. इसलिए अब निंदा करने की जरूरत नहीं है. अब समय आ गया है कि अपराधी जिस प्रकार का अपराध करे, उसे उसी प्रकार का कठोर सजा दी जाए. इसलिए अपराधी को तुरंत फांसी की सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें: पटना: बक्सर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ राजद का आक्रोश मार्च
5 दिसम्बर को बक्सर बंद का ऐलान
बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा से बरामद अधजली युवती के शव को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस घटना को लेकर कई स्थानीय संगठनों ने 5 दिसम्बर को बक्सर बंद का ऐलान किया है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बक्सर बंद की घोषणा किए जाने को लेकर बक्सर एसडीएम के.के उपाध्याय ने कहा कि किसी ने इसके लिए लिखित परमिशन नहीं लिया है. दूसरे माध्यम से इस बात की जनकारी हुई है. जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में मजिस्ट्रट और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.