पटना: रोहतास जिले के सासाराम अंचल के भदोखरा गांव में तालाब को भरकर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया जा रहा है. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने रोहतास के डीएम से जवाब तलब किया है.
हाईकोर्ट ने रोहतास के डीएम से मांगा जवाब
पटना हाईकोर्ट में सुदामा सिंह की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की. कोर्ट को बताया गया कि 2 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में तालाब था जिसे भरकर प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण किया गया है. कोर्ट ने रोहतास के डीएम से जवाब मांगा है.
अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी
कोर्ट ने पूछा है कि रोहतास के डीएम ये बताएं कि इस तालाब को फिर से कैसे स्थापित किया जा सकता है. दरअसल जिलेभर में पानी के लिए त्राहिमाम है. कई इलाकों में पीने के लिए भी पानी लोगों को नसीब नहीं है. ऐसे में किसानों को भी सुखाड़ की चिंता सता रही है. इस मामले पर अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.