पटनाः जनवरी के अंत तक कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक टास्क फोर्स गठन को लेकर सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलों से हर हाल में पांच जनवरी तक जिला और प्रखंडवार टास्क फोर्स गठित करते हुए इसकी रिपोर्ट तलब की गयी है. कोरोना वैक्सीन का टीका प्रदेश के लोगों को सहजता से और समय पर मुहैया कराने के इरादे से इस महीने के प्रारंभ में ही सभी जिलाधिकारियों के साथ ही जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को टास्क फोर्स बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए थे.
पहली खेप में आएगी 7 लाख वैक्सीन
टास्क फोर्स में शहरीय विकास, खेल एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही स्वास्थ्य एवं पुलिस के पदाधिकारियों को शामिल किया जाना है. कई जिलों में टास्क फोर्स का गठन किया भी जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को संकेत दिए हैं. जनवरी के अंत या फरवरी महीने के प्रारंभ में प्रदेश को छह से सात लाख वॉयल वैक्सीन की खेप भेजी जा सकती है.
भेजनी होगी साप्ताहिक रिपोर्ट
केंद्र के संकेत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नए सिरे से टास्क फोर्स गठन की कवायद को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि टास्क फोर्स का काम कोरोना से बचाव के लिए विकसित वैक्सीन का सही प्रकार से वितरण सुनिश्चित करना है. टास्क फोर्स को नियमित मॉनिटरिंग और स्वास्थ्य विभाग को साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी दी गई है.