पटना: पटना हाई कोर्ट ने 13 मई से सभी जजों को अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जमानत याचिकाओं की सुनवाई कर मामलों का निपटारा करने को कहा है. यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी.
ई-फाईलिंग के जरिए जो भी नए मामले दायर होंगे, उनकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रत्येक दिन होगी. कोरोना संकट के मद्देनजर चीफ जस्टिस संजय करोल ने वरिष्ठ जजों से विचार कर इस व्यवस्था को लागू किया. इसके साथ ही ऐसा करने वाला पटना हाइकोर्ट देश का पहला कोर्ट बन गया है.
प्रयोग सफल होने पर बढ़ाया जायेगा दायरा
पटना हाई कोर्ट में फिलहाल सभी जजों के यहां 33-33 जमानत के मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य मामलों की सुनवाई का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है. पिछले दिनों तीन अधिवक्ता संघों की समन्वय समिति के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा ने भी चीफ जस्टिस से सुनवाई की गति तेज करने की मांग की थी.