पटना: पटना हाई कोर्ट ने मंगलवार को गया रोड की दयनीय हालत और फल्गु नदी में बढ़ रहे प्रदूषण के मामले पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने इन दोनों मामले पर सुनवाई करते हुए सड़क निर्माण, जल संसाधन और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिवों को जवाब-तलब किया है. कोर्ट ने जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह और अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने इस मामले पर गया के डीएम, गया नगर निगम के आयुक्त और एनएचएआई के अधिकारियों को भी तलब किया है.
यह भी पढ़ें: लालू यादव के शासन काल के बाद घाटे में भारतीय रेलवे, तेजस्वी बोले- ठोको ताली
9 दिसंबर को अगली सुनवाई
कोर्ट को बताया गया है कि राजधानी पटना से गया जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब है. जिस पर यात्रा करना बहुत ही कठिन होता है. गया और बोध गया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और तीर्थ स्थल हैं. लेकिन, पर्यटन के विकास और पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्था की काफी कमी है. वहीं, कोर्ट ने फल्गु नदी में हो रहे प्रदूषण और गंदगी को भी काफी गम्भीरता से लिया है. मामले पर आगामी 9 दिसंबर को फिर सुनवाई की जाएगी.