पटनाः आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जिसको देखते हुए तमाम धार्मिक संस्थाएं अपने-अपने धार्मिक नियमों को पालन करने में लगे हुए हैं. उसी कड़ी में पटना का ऐतिहासिक हनुमान मंदिर का भी पट आज सुबह 8 बजे पूजा समाप्ति के बाद बंद कर दिया गया. हनुमान मंदिर का पट 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगा.
![patna_](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7705922_pay.jpg)
साल का पहला सूर्य ग्रहण
आपको बताते चलें कि आज सूर्य ग्रहण है और नियमों का पालन करते हुए पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं, सभी लोगों से अपील की गई है कि सूर्य ग्रहण के समय में लोग मानस पूजा और ध्यान अवश्य करें, क्योंकि यह सूर्य ग्रहण कही लाभकारी तो कहीं न कहीं हानिकारक भी हो सकता है. जिसको देखते हुए मानव की रक्षा के लिए लोगों से अपील की गई है कि वह मानस पूजा और ध्यान करते रहे जिसका फल अच्छा रहेगा.
![patna_](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7705922_pay23.jpg)