पटना: उत्तर एवम दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु पर भी कोरोना का संकट छाया है. निर्माण कार्य में लगीं एजेंसियों को सेतु पर बने पिलरों को काटने के लिये जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. साथ ही कोरोना महामारी के भय से मजदूर भी पलायन कर गये हैं. ऑक्सीजन की भारी किल्लते एवं पलायन कर रहे मजदूरों के कारण सेतु निर्माण कार्य में काफी परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें- केमिस्ट एसोसिएशन की नीतीश सरकार को चेतावनी, कोरोना वॉरियर घोषित नहीं किया तो बंद होंगी दवा दुकानें
एजेंसियों ने लिखा डीएम को लेटर
पुल निर्माण निगम के अधिकारी ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने को लेकर पटना और वैशाली के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. अगर समय रहते ऑक्सीजन की पार्याप्त आपूर्ति नहीं हुई तो इस साल भी उत्तरी छोड़ का पुल पूर्ण रूप से तैयार नहीं होगा क्योंकि अब गंगा का जलस्तर बढ़ेगा. जिससे पिलर डूब जायेंगे. डूबे पिलरों को काटा नहीं जा सकता. उसके लिये पानी के कम होने का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- पटना में आज 18 प्लस वालों के वैक्सीनेशन पर संशय