पटना: फतुहा बाजार चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. आग से बैंक प्रबंधक का कमरा और जरूरी कागजात जल गए.
आग से मची अफरा-तफरी
आग लगते ही बैंक में हड़कंप मच गया. बैंक कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. बैंक में धूंआ भर गया था. अंदर फंसे कर्मचारी किसी तरह आग की लपटों के बीच से बचते हुए बाहर आए. बैंक कर्मचारी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
गौरतलब है कि आग से बैंक में रखे जरूरी कागजात के जलने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगा रही है कि कौन से कागजात जले और आग लगने की घटना में किसी की संलिप्तता है या नहीं.