पटना सिटी: बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में स्थित एक कबाड़ी गोदाम में भयंकर आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग देर रात तकरीबन दो बजे लगी. आग की भयावहता से आसपास में दशहत का माहौल है.
आग इतनी भयावह रुप धारण कर ली है कि दमकल की दर्जनों गाड़ियां मिलकर भी घंटों से अब तक आग पर काबू नहीं कर पाई हैं.
पूरा घटनाक्रम
इलाके में स्थित इस कबाड़ी गोदाम में प्लास्टिक का दाना बनता है. अचानक देर रात यहां आग लग गई. आसपास के लोग डर गए और अपनी जान बचाकर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. तबसे दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
इस अगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं किसी जान के नुकसान की खबर अब तक नहीं आई है. वहीं कुछ घरों में थोड़ी क्षति जरूर हुई है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
मौके पर पहुंची दमकल टीम
आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहले आई. बाद में जरूरत होने पर और गाड़ियां भेजी गई. अभी लगभग दर्जनों गाड़ियां मौकास्थल पर आग बुझाने में जुटी हैं.