पटना: बिहार में लगातार बारिश से हुए जलजमाव को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी किया है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने अगले 5 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. डीएम के मुताबिक बारिश के पानी से पूरा पटना डूबा है. इसीलिए छात्रों की सहूलियत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
दरअसल, पिछले पांच दिनों की भीषण बारिश ने पूरे पटना को डूबा दिया. हर तरफ पानी ही पानी जमा है. जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. जिसके मद्देनजर पटना डीएम ने सभी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
-
मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019मीडिया के सवाल पर भड़के नीतीश, बोले- क्या सिर्फ पटना के कुछ मोहल्लों में बाढ़ आई है? https://t.co/B1Q0A5k8ZF
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 1, 2019
जलजमाव से अबतक 72 से अधिक मौत
बता दें कि बिहार में विगत दिनों आई भीषण बारिश ने लोगों की जिन्दगी तबाह कर दी. इसमें कई लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश और जलजमाव से 72 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन और नगर निगम की तरफ से जलजमाव को हटाया जा रहा है.